एक्सप्लोरर
हैप्पी बर्थडे: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना कदम जमा चुकी हैं दीपिका पादुकोण, जानें- दिलचस्प बातें
1/12

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2006 से की. इसके बाद उन्होंने 2006 में फिल्म 'ऐश्वर्या', 'ओम शांति ओम' (2007), 'बचना ऐ हसीनो' (2008), 'चांदनी चौक टू चाइना' (2009), 'बिल्लू' (2009), 'लव आज कल' (2009), 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' (2010), 'हाउसफुल' (2010), 'लफंगे परिंदे' (2010), 'ब्रेक के बाद' (2010), 'खेलें हम जी जान से' (2010), 'दम मारो दम' (2011), 'आरक्षण' (2011), 'देसी बॉयज' (2011), 'कॉकटेल' (2012), 'रेस 2' (2013), 'बॉम्बे टॉकीज' (2013), 'ये जवानी है दीवानी' (2013), 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2013), 'गोलियों की रासलीला' (2013), 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) और 'बाजीराव मस्तानी' (2015) जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकी हैं.
2/12

भले ही दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर लगातार विवाद हो रहा है लेकिन जैसे ही ये अभिनेत्री पर्दे पर आती हैं लोग उनकी अदाओं को देखने में ऐसे मशगूल होते हैं कि सब कुछ भूला देते हैं. दीपिका का नाम अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हो गया है. जिस 100 करोड़ में शामिल होने के लिए सभी एक्टर्स तरसते हैं उस क्लब में दीपिका अब तक पांच फिल्में दे चुकी हैं. 'ओम शांति ओम' से लेकर 'बाजीराव-मस्तानी' तक दीपिका सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा चुकी हैं. आज ये अभिनेत्री अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके करियर, पर्सनल लाइफ और फिल्मों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
Published at : 05 Jan 2018 08:33 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
क्रिकेट
Source: IOCL






















