एक्सप्लोरर
Mother's Day के मौके पर मिलिए इन HOT एक्ट्रेसेस की COOL मॉम्स से
1/8

सबसे पहले बात करते हैं मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की, ऐश ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और मदर्स डे के मौके पर उन्होंने बेटी अराध्या और अपनी मां ब्रिंदा राय के साथ तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर के कैप्शन में ऐश ने लिखा, ''आप मुझे पूरा करती हैं, हैप्पी मदर्स डे..''
2/8

आज मदर्स डे है और आज सिर्फ आप और हम ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस दिन मां के प्यार को सलाम करती नजर आती है. इसी क्रम में हमारी बॉलीवुड हसीनाएं भी आज अपनी सफलता के लिए अपनी मां का शुक्रिया कुछ बेहद खास अंदाज में करती नजर आईं. आगे की स्लाइड्स में आप देखेंगे बॉलीवुड की HOT अभिनेत्रियों की बेहद COOL मॉम...
Published at : 13 May 2018 12:49 PM (IST)
View More
Source: IOCL























