एक्सप्लोरर
सब्यसाची के फैशन इंडस्ट्री में 20 साल पूरे, जश्न में उमड़े बॉलीवुड के बड़े सितारे, देखें तस्वीरें
1/17

उन्होंने कहा, "साल 2019 में जब मैं ब्रांड के 20 साल होने की खुशी मना रहा हूं तो मैं काशगार बाजार को अपने वैश्विक दर्शकों को दिखाता हूं. मेरे पहले डिजाइनर कलेक्शन काशगार बाजार से प्रेरणा लेता हूं. इसमें संस्कृति, रंग, टेक्सटाइल्स और क्राफ्ट्स का संयोजन देखा है."
2/17

अपने कलेक्शन और अब तक के सफर पर डिजाइनर ने कहा, "मैंने 1999 की गर्मियों में कोलकाता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में स्नातक किया था. मेरे स्नातक के कलेक्शन का नाम कशगार बाजार था जो वैश्विक यात्रियों, जिप्सियों, वेश्याओं, प्रस्तुति देते कलाकारों और सिल्क रूट में मेरी कल्पनाओं से प्रेरित था."
Published at : 08 Apr 2019 11:19 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















