एक्सप्लोरर

जेएनयू प्रकरण : विश्वविद्यालयी हिंसा हिंसा न भवति!

दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) समेत देशभर के कई यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों हिंसा की घटना हुई. इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल पर उठे.

इसे दुर्भाग्य नहीं तो और क्या कहा जाए कि भारत के जिन विश्वविद्यालय कैम्पसों को छात्रों के सर्वांगीण विकास का स्वर्ग होना चाहिए था, विभिन्न मान्यताओं, सिद्धांतों और शिक्षण-पद्धतियों का कोलाज बनना था, आज वे बदले की राजनीति, असहिष्णुता, वैचारिक सफाए और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाइयों की आश्रय-स्थली बन गए हैं! हिंसा इक्कीसवीं शताब्दी के समाप्त होने जा रहे पहले दशक की अखिल विश्वविद्यालयीन परिघटना रही है. अब तो छात्रों को खुलेआम ‘अर्बन नक्सल’ करार दिया जा रहा है और उनकी अभिभावक केंद्र सरकार तथा कुलाधिपति खामोश हैं, असंख्य पूर्व छात्रों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होने के बावजूद विश्वविद्यालयों के सांस्थानिक रहनुमा धृतराष्ट्र बने बैठे हैं!

छात्रों के विभिन्न गुटों के बीच वैचारिक मतभेद, राजनीतिक सक्रियता, चुनावी झड़पें और युवकोचित हिंसा इन कैम्पसों के लिए कोई नया फिनॉमिना नहीं है. जो लोग छात्रों को सिर्फ अपनी पढ़ाई से ही काम रखने की नसीहतें देते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि छात्र राजनीति और छात्र-संघों का सुनहरी इतिहास आजादी से पहले ही लिख दिया गया था. फिर चाहे वह 1920 का असहयोग आंदोलन हो, जिसमें छात्रों ने अपने-अपने शिक्षण संस्थानों का बहिष्कार किया था और कइयों ने पढ़ाई अधर में छोड़ दी थी या 1930 में छिड़े सविनय अवज्ञा आंदोलन का दौर हो, जब छात्र अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए अहिंसक आंदोलन किया करते थे और विदेशी वस्त्रों की होलियां जलाते थे. आजादी के बाद आपातकाल के दौर में जीवनावश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के विरोध में छात्र सड़कों पर उतरे थे. जेएनयू के छात्रों के विरोध के चलते ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी तक को चांसलर का पद छोड़ना पड़ा था. नब्बे के दशक में वीपी सिंह द्वारा लागू किए गए मंडल कमीशन के विरोध की राष्ट्रव्यापी चिंगारी एक छात्र राजीव गोस्वामी ने ही जलाई थी. अन्ना हजारे का आंदोलन हो या निर्भया कांड के खिलाफ पैदा आक्रोश, छात्रों ने बिना किसी पूर्वग्रह के हर जरूरी मौके पर बल भर आवाज बुलंद की है. जेपी आंदोलन से निकले कितने ही छात्र नेता आज केंद्र और राज्य सरकारों का महत्वपूर्ण हिस्सा बन कर अपनी बुजुर्गी काट रहे हैं.

लेकिन हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि केंद्र में पीएम मोदी की अगुवाई में दक्षिणपंथी रुझान वाली सरकार का पहला कार्यकाल शुरू होते ही वामपंथी विचारों के दबदबे वाला जेएनयू कैम्पस छात्र हिंसा-चक्र की धुरी बना कर उभारा गया है! उसे 'राष्ट्रविरोधी' गतिविधियों तथा ‘व्यभिचार’ का केंद्र प्रचारित करके लगातार उसकी छवि काली करने की कोशिश की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय, अलीगढ़ विश्वविद्यालय, बीएचयू और जामिया मिलिया इस्लामिया समेत केरल के कई विश्वविद्यालय परिसर भी शिक्षेतर वजहों से उपजी हिंसक कार्रवाइयों का शिकार बने हैं! विश्वविद्यालयीन हिंसा के नए अध्याय में कैम्पसों के भीतर पुलिस की लाठी-गोली हावी हो चली है.

यह भी आईने की तरह साफ है कि देश के अलग-अलग कैम्पसों की हिंसक झड़पों में परस्पर विरोधी विचारपद्धतियों से पोषित एवं संवर्द्धित छात्र संगठनों के बीच होने वाले टकराव की अहम भूमिका रही है. नाम लेकर कहें तो वामपंथी आधार वाले छात्र संगठनों (आइसा, डीवायएफआई और एसएफआई आदि), कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और दक्षिणपंथी रुझान वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्‌ (एवीबीपी) की रस्साकसी ने बार-बार इन हिंसक घटनाओं को जन्म दिया है. चूंकि एवीबीपी सत्तारूढ़ दल बीजेपी का छात्र-मोर्चा है, इसलिए हर मामले में उसके सदस्यों को एडवांटेज मिलता है. एवीबीपी का सूत्र-वाक्य है- “छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति”. लेकिन जान पड़ता है कि वे अपनी परिषद्‌ से बाहर के छात्रों के लिए कोई शक्ति शेष नहीं छोड़ना चाहते!

आदर्श स्थिति तो यही है कि हमारे विश्वविद्यालय पूर्ण सरकारी सहयोग और समर्थन से अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध के लिए विख्यात हों. उन्हें कद्दावर नेता, राजनयिक, कलाकार और अपने-अपने क्षेत्रों के अधिकारी विद्वान तैयार करने के लिए जाना जाए. लेकिन आज देश-विदेश में इनकी शोहरत- छात्र-आत्महत्या, साजिश के अड्डों, स्कोर सेटल करने की जमीन, लाठी, पत्थर और लोहे की छड़ें लेकर घूमने वाले नकाबपोशों, होस्टलों में घुस कर किए जाने हमलों, धरना-प्रदर्शनों, गलाफाड़ नारेबाजी, देशद्रोह के मुकदमों, जातिगत भेदभाव, विषमानुपातिक शुल्क-वृद्धि आदि के लिए ज्यादा फैल रही है.

कभी कैम्पसों के माहौल में अकादमिक स्वायत्तता, छात्र-संघों के चुनाव, विश्वविद्यालय प्रशासन में छात्र-संघों का दखल, प्रवेश-प्रक्रिया में बदलाव, पढ़ने-पढ़ाने की भाषा, पुस्तकालयों और अन्य संसाधनों की कमी, अनुदान कटौती और शुल्क-वृद्धि जैसे मुद्दे गरमी पैदा किया करते थे, लेकिन अब कश्मीर की आजादी, अनुच्छेद 370, एनआरसी, पाकिस्तान, अफजल गुरु, जिन्ना, नागरिकता कानून, तिहरा तलाक, मूर्तिभंजन, संविधान का निरादर, चार्जशीट, कंडोम, नियुक्तियों का अतार्किक विरोध जैसे मुद्दे उबाल पैदा करते हैं. इन मुद्दों को राजनीतिक दल अपने-अपने स्वार्थों के चश्मे से देखते-तोलते हैं लेकिन छात्रों की समस्याओं को घोषणा-पत्रों का हिस्सा कभी नहीं बनाते.

JNUSU का आरोप, VC ने अभी तक नहीं छोड़ा IIT का क्वार्टर, 90 हजार की जगह देते हैं सिर्फ 1200

विश्वविद्यालय कैम्पस के भीतर अगर छात्र राजनीति करते हैं, तो आप उसे कदाचार का नाम नहीं दे सकते. उच्च शिक्षा का उद्देश्य सरकारी कारकून तैयार करना नहीं बल्कि युवकों का सर्वांगीण व्यक्तिगत और चारित्रिक विकास करना होता है. अगर कल के नीति निर्माता आज की समस्याओं पर विचार-मंथन नहीं करेंगे तो सटीक समाधान निकालने और निर्णय लेने की क्षमता उनमें कैसे विकसित होगी? वंशवाद की राजनीति का खात्मा कैसे होगा? इसीलिए छात्र-राजनीति को समकालीन राष्ट्रीय परिदृश्य का प्रतिबिम्ब कहा जाता है. यह देश को प्रभावित करने वाले मुद्दों से जुड़ाव, नागरिक समस्याओं के प्रति जागरूकता और समाज का वर्गीय प्रतिनिधित्व कैम्पस में ही पैदा कर देती है. शिक्षा का असल मतलब डिग्री हासिल करके कोई नौकरी पकड़ लेना नहीं होता, बल्कि अच्छे और बुरे के बीच चुनाव करने की सलाहियत पैदा करके अच्छाई के हक में आवाज बुलंद करना उसका मूल उद्देश्य होता है.

हमारे कैम्पसों में हिंसा की बाढ़ का कारण शैक्षणिक अथवा राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर होने वाली छात्र राजनीति नहीं है. इस हिंसा का असली कारण सरकार से असहमत छात्रों को भयभीत करने के लिए सत्तारूढ़ दल समर्थित छात्र विंग को शह और अभयदान दिया जाना है. मामला इस हद तक जा पहुंचा है कि जिन छात्र-छात्राओं का माथा फूटता है, एफआईआर उन्हीं के खिलाफ दर्ज करवा दी जाती है! राहत इंदौरी का शेर याद आता है- “अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो.” अगर कोई हिंसक हथियारबंद भीड़ भारत के सबसे शानदार और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में घुस कर मारकाट और तोड़फोड़ कर सकती है और सुरक्षा में तैनात पुलिस छात्रावास, छात्रों व अध्यापकों की सुरक्षा करने में नाकाम रहती है, तो ऐसे हालात में आखिर देश का कौन-सा कैम्पस सुरक्षित है? उस पर भी विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों के जरिए विरोधी विचारधारा वाले छात्रों को खलनायक, आतंकवादी, देशद्रोही और जाने क्या-क्या साबित करने का राजनीतिक अभियान जारी है. ऐसे में छात्रों पर हिंसक हमलों का खतरा कई गुना बढ़ गया है. लेकिन जो लोग अंधविरोध और समर्थन के वशीभूत होकर किसी भी वैचारिक पक्ष वाले छात्रों के वर्तमान दमन का जश्न मना रहे हैं उन्हें अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि जो समाज छात्रों की पुलिसिया पिटाई और अपने विश्वविद्यालयों में हिंसा का समर्थन करता है, वह अपने भविष्य के तबाह होने की राह पर निकल पड़ता है!

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/VijayshankarC और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/vijayshankar.chaturvedi

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

View More

ओपिनियन

Sponsored Links by Taboola
Advertisement
Advertisement
Sat Jul 26, 5:53 pm
नई दिल्ली
30.3°
बारिश: 0.7 mm    ह्यूमिडिटी: 81%   हवा: ESE 8.5 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'हमारे हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
'हमारे हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में टूट जाएगा NDA-RLD गठबंधन? जयंत चौधरी के बयान से चढ़ा सियासी पारा
यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में टूट जाएगा NDA-RLD गठबंधन? जयंत चौधरी के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Jasprit Bumrah के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ
जसप्रीत बुमराह के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ
'स्त्री 2' के बाद अब 'थामा' में होगी 'भेड़िया' की एंट्री, वरुण धवन ने आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए की शूटिंग
'थामा' में होगी 'भेड़िया' की एंट्री, वरुण धवन ने की फिल्म के लिए शूटिंग
ABP Premium

वीडियोज

Aniruddhacharya ने महिलाओं पर की गलत टिप्पणी, फिर मांगी माफी, क्या बोलीं महिलाएं? | Bharat ki Baat
Sandeep Chaudhary का सवाल, स्कूल की छत गिरने से 7 छात्रों की मौत, कौन है जिम्मेदार? | Rajasthan
Meerut: वैन ड्राइवर ने मनचलों को छात्रा से छोड़छाड़ करने पर रोका तो बुरी तरह कर दी पिटाई
Aniruddhacharya की महिलाओं पर गलत टिप्पणी से भड़का पूरा देश | Chitra Tripathi | Maha Dangal
Haryana: तेज रफ्तार Thar ने मारी स्कूटी को टक्कर, सामने आया वीडियो | Thar पर BJP का झंडा लगा है

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'हमारे हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
'हमारे हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में टूट जाएगा NDA-RLD गठबंधन? जयंत चौधरी के बयान से चढ़ा सियासी पारा
यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में टूट जाएगा NDA-RLD गठबंधन? जयंत चौधरी के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Jasprit Bumrah के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ
जसप्रीत बुमराह के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ
'स्त्री 2' के बाद अब 'थामा' में होगी 'भेड़िया' की एंट्री, वरुण धवन ने आयुष्मान खुराना की फिल्म के लिए की शूटिंग
'थामा' में होगी 'भेड़िया' की एंट्री, वरुण धवन ने की फिल्म के लिए शूटिंग
'OBC के लिए राहुल गांधी साबित होंगे दूसरे अंबेडकर', बोले कांग्रेस नेता उदित राज, बीजेपी ने साधा निशाना
'OBC के लिए राहुल गांधी साबित होंगे दूसरे अंबेडकर', बोले कांग्रेस नेता उदित राज, बीजेपी ने साधा निशाना
झालावाड़ हादसे पर बढ़ीं राजस्थान सरकार की मुश्किलें, NHRC ने भेजा नोटिस
झालावाड़ हादसे पर बढ़ीं राजस्थान सरकार की मुश्किलें, NHRC ने भेजा नोटिस
सिर के ऊपर से गुजर गई बस और तरबूज की तरह फूटी शख्स की खोपड़ी- वीडियो देख कांप उठेगी रूह
सिर के ऊपर से गुजर गई बस और तरबूज की तरह फूटी शख्स की खोपड़ी- वीडियो देख कांप उठेगी रूह
यौन संबंध बनाने से दूर क्यों भाग रही जेन-Z, हर 4 में से 1 युवा ने कभी नहीं बनाए फिजिकल रिलेशन
यौन संबंध बनाने से दूर क्यों भाग रही जेन-Z, हर 4 में से 1 युवा ने कभी नहीं बनाए फिजिकल रिलेशन
Embed widget