Yamaha X-Force: लॉन्च हुआ शानदार माइलेज और जबरदस्त इंजन वाला स्कूटर, जानें इसके गजब के फीचर्स
Yamaha X Force Price: यामाहा ने एक जबरदस्त फीचर्स वाला स्कूटर लॉन्च किया है. इसको काफी एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. यहां जानें क्या है इसकी खासियत और कीमत.

Yamaha X-Force Features: स्कूटर को जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक तकनीकी जुड़वां Aerox 155 स्कूटर के रूप में सामने आया है जिसे भारतीय बाजार में भी बेचा जाता है. समान मैकेनिज्म के अलावा स्कूटर सिमिलर इक्विपमेंट और फीचर्स को भी स्पोर्ट करता है.
एक्सटीरियर एपीरियंस की बात करें तो यामाहा एक्स फॉर्स (Yamaha X-Force) एक बहुत ही फ्रंट-हैवी डिजाइन को स्पोर्ट करती है. ये स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप को स्पोर्ट करते हुए काफी शार्प फ्रंट फेसिया है. इन लाइट्स के ऊपर स्मोक्ड वाइजर है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. इसके अलावा, एरोक्स 155 के विपरीत, जिसमें एक उठा हुआ फुटबोर्ड मिलता है, एक्स-फोर्स को एक फ्लैट फुटबोर्ड मिलता है जो अपने बड़े लेग रूम के कारण अधिक सुविधाजनक होना चाहिए.
Yamaha X-Force के जबरदस्त फीचर्स:
स्कूटर के सेंटर में वही Aerox-sourced 155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर मोटर है जिसमें VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन) तकनीक है. रिकॉर्ड के लिए भारतीय बाजार में बिकने वाले YZF-R15 V4 में भी यही इंजन मिलता है, भले ही वह अलग स्थिति में हो. स्कूटर एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, एलसीडी डिस्प्ले जैसे कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ आता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए कॉल के साथ-साथ एसएमएस के लिए नोटिफिकेशन दिखाता है. दिलचस्प बात यह है कि यह टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम) के साथ भी आता है जो राइड को सुरक्षित बनाता है.
हार्डवेयर किट में क्या है खास?
स्कूटर कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स के साथ आता है. ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में 267mm फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS सेफ्टी किट के साथ 230mm रियर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर में 13 इंच के बड़े पहिए भी हैं जो 120/70 फ्रंट और 130/70 रियर टायर के साथ आते हैं.
Yamaha X-Force की कीमत:
X-Force को जापान में JPY 3,96,000 (लगभग 2.30 लाख रुपये) की कीमत पर पेश किया गया है, जो इसे भारतीय मानकों के हिसाब से काफी महंगा बनाता है. साथ ही इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है क्योंकि कंपनी यहां पहले से ही Aerox 155 बेच रही है.
Source: IOCL





















