कार इंश्योरेंस में ये कवर जरूर शामिल करा लें, नहीं रहेगी कार सेफ्टी की टेंशन
कार खरीदने के बाद सबसे जरूरी है उसका इंश्योरेंस. हालांकि कई बार जब आप इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम के लिए कॉल करते हैं तो पता चलता है कि ये क्लेम तो है ही नहीं या फिर ऑप्शन है लेकिन आपने नहीं लिया. ऐसे में कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखें.

क्या आपने नई कार खरीदी है? क्या आप अपनी कार का इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं? तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें कार का इंश्योरेंस कराते वक्त आपको सबसे ज्यादा ध्यान में रखना है. सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आपको अपनी कार के लिए कौन सा इंश्योरेंस लेना चाहिए. कई बार कार इंश्योरेंस पॉलिसी में बहुत सारे बेनिफिट होते हैं और हम उन ऑप्शन्स को नहीं लेते हैं.
लेकिन हमेशा याद रखें कि कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त एजेंट से सारे ऑप्शन पूछें जो आपको जरूरी लगे उसे अपनी पॉलिसी में एड करा लें. हालांकि ज्यादा ऑप्शन लेने से प्रीमियम थोड़ा महंगा हो जाता है लेकिन कई बार ये कवर बेहद काम भी आते हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि कौन से नए कवर हैं जो आपको कार इंश्योरेंस में जरूर लेने चाहिए.
24x7 रोड अस्सिटेंस- कार अगर कहीं ब्रेक डाउन हो जाती थी तो उसका इंश्योरेंस कंपनी कोई कवर या सपोर्ट नहीं देती थी. लेकिन अगर आपने 24x7 रोड अस्सिटेंस का कवरेज लिया है तो रात या दिन में किसी भी वक्त और इंश्योरेंस के ज्योग्रोफिकल एरिया (देश के बाहर कवर नहीं) के अंदर कार इंश्योरेंस कंपनी रोड साइड असिस्टेंस देगी.
ब्रेक डाउन- कार के ब्रेक डाउन होने पर इंश्योरेंस कंपनी कार को सबसे पास वाले सर्विस सेंटर पर ड्रॉप करेगी. ये एक अच्छा कवर है जिससे आप कार को कभी भी ले जा सकते हैं और कार के ब्रेक डाउन होने पर इंश्योरेंस कंपनी उसका ख्याल रखेगी.
कार के इंजन की सेफ्टी- कार के इंजन में अगर कोई खराबी आती है तो आपके इंश्योरेंस में ये भी कवर होना चाहिए.
बारिश में डूबना या इलेक्ट्रॉनिक पैनल में खराबी- पिछले कुछ सालों में कार इंश्योरेंस में कुछ नए कवर जोड़े हैं. जिसमें बारिश में वाहन का डूब जाना या फिर इलेक्ट्रॉनिक पैनल में खराबी आ जाने जैसे रिस्क कवर होते हैं. पिछले कुछ सालों में रिहाइशी इलाकों में भी बाढ़ का पानी आ जाता है या तेज बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है और कार में पानी चला जाता है.
कार चोरी- कार इंश्योरेंस लेते वक्त आप पॉलिसी में ये भी सलेक्ट कर सकते हैं कि अगर आप लंबे टाइम तक कार यूज नहीं करते तो उस टाइम पीरियड के लिए पॉलिसी बंद कर सकते हैं और इस दौरान पॉलिसी कार चोरी के जोखिम को कवर करती रहेगी.
कार इंश्योरेंस में क्या कवर नहीं
1- अगर आपने एक्सीडेंट के वक्त शराब पी रखी है तो कार इंश्योरेंस पॉलिसी भुगतान नहीं करती.
2- अगर बिना लाइसेंस कार चला रहे हैं और फिर कोई एक्सीडेंट होता है तो कवर नहीं होती.
3- इस्तेमाल करने की वजह से कार के पार्ट्स में आई खराबियों को कवर नहीं करती. जैसे कार की बैटरी और टायर बदले जाते हैं या कोई और मेंटिनेंस से जुड़ा काम आप कराते हैं तो ये कवर में शामिल नहीं होता.
4- वॉर या न्यूक्लियर अटैक के हालात में हुआ डैमेज कवर नहीं होता.
ये भी पढ़ें: अपनी कार के सस्पेंशन को रखें एकदम फिट, अपनाएं ये सिंपल ड्राइविंग टिप्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















