दुनिया की पहली CNG बाइक की क्या है कीमत? फुल टैंक में देती है इतना ज्यादा माइलेज
World First CNG Bike: बजाज फ्रीडम में 125 cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है.

World First CNG Bike: देश ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 की लॉन्चिंग के बाद इस बाइक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पिछले साल लॉन्च हुई बजाज फ्रीडम 125 को लेकर दावा किया जाता है कि सीएनजी मोड में यह बाइक 100 किमी तक का माइलेज दे सकती है.
बजाज फ्रीडम 125 तीन वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है, जोकि NG04 डिस्क एलईडी, NG04 ड्रम एलईडी और NG04 ड्रम हैं. बजाज की इस बाइक में पांच कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. इस सीएनजी मोटरसाइकिल में रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, इबोनी ब्लैक, प्यूटर ग्रे और कैरिबियन ब्लू कलर शामिल है. दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 90,272 रुपये से शुरू होकर 1.10 लाख रुपये तक जाती है.
बजाज फ्रीडम बाइक की पावर
बजाज फ्रीडम में 125 cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल 100 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है. बजाज की इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर पेट्रोल भरवाने की भी कैपेसिटी है.
बजाज की इस सीएनजी बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है. सीएनजी मोड में इस बाइक की टॉप-स्पीड 90.5 kmph और पेट्रोल मोड में 93.4 kmph है. बजाज की ये बाइक सीएनजी मोड में 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
बजाज फ्रीडम 125 में टैंक शील्ड के साथ में ट्रेलिस फ्रेम लगा है. इस बाइक में PESO सर्टिफाइड सीएनजी सिलेंडर दिया गया है. इसके साथ साथ ही स्ट्रांग फ्रंट लुक के लिए फॉर्क स्लीव्स प्रोटेक्टर भी लगा है. बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज की मोटरसाइकिल में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है, जिसके साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
Delhi New Policy: अब दिल्ली में सिर्फ इन गाड़ियों को ही मिलेगी एंट्री, लागू होने जा रही ये नई पॉलिसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















