(Source: Poll of Polls)
MG Windsor EV Pro: 450 km रेंज वाली विंडसर प्रो इलेक्ट्रिक कार को पिछले 24 घंटे में मिली दना-दना बुकिंग, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स
MG Windsor EV Pro Pre Booking: जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया ने हास ही में भारतीय बाजार में अपडेटेड विंडसर ईवी प्रो लॉन्च कर दी है, विंडसर प्रो ने 24 घंटे के भीतर ही 8,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं.
MG Windsor EV Pro Prebooking: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV MG विंडसर प्रो (Windsor Pro EV) को भारत में लॉन्च किया है. इस कार ने अपने लॉन्च के 24 घंटे के अंदर ही 8,000 बुकिंग लेकर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की है. कंपनी ने विंडसर प्रो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी है.
जेएसडब्ल्यू एमजी इंडिया के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने कहा कि इस शानदार रिस्पांस ने कंपनी की EV टेक्नोलॉजी में इनोवेशन और ग्राहकों के भरोसे को साबित कर दिया है. यह कार भारत में तेजी से बढ़ते 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी के मजबूत कदम का प्रतीक है.
बैटरी और 449 किमी की ड्राइविंग रेंज
MG Windsor Pro एकमात्र Essence Pro वैरिएंट में उपलब्ध है, जो एक बड़ी 52.9kWh प्रिज्मेटिक सेल बैटरी के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह ईवी 449 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. विंडसर प्रो को खास बनाता है इसका लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System), जिसमें स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे यह दूसरी गाड़ियों या डिवाइस को भी चार्ज कर सकती है.
इंटीरियर और कलर ऑप्शंस
MG विंडसर प्रो का एक्सटीरियर बेहद स्टाइलिश है, जिसमें नया डायमंड-कट अलॉय व्हील डिज़ाइन दिया गया है और यह तीन अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस-सेलाडॉन ब्लू, ग्लेज रेड और ऑरोरा सिल्वर में उपलब्ध है. इसके इंटीरियर की बात करें तो केबिन को डुअल-टोन आइवरी और ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है. कार में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसे हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं. इन सभी खूबियों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि MG विंडसर प्रो न केवल शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए, बल्कि एक प्रीमियम और मॉडर्न एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन की गई है.
ये भी पढ़ें: Kia Clavis की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू, जानें फीचर्स और सेफ्टी में क्या है खास?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























