Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S: इन दोनों कारों में से कौन सी कार है ज्यादा पावरफुल? जानें पूरी डिटेल्स
Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S: अगर आप किसी ऐसी कार की तलाश में हैं, जो ज्यादा पावर और हाई-परफॉर्मेंस रखती हो, तो आपके लिए वोक्सवैगन गोल्फ GTI और मिनी कूपर S आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.

Volkswagen Golf Gti vs Mini Cooper S: भारत में परफॉर्मेंस कार सेगमेंट में नई जान फूंकते हुए फॉक्सवैगन ने अपनी दमदार हॉट हैच गोल्फ GTI को लॉन्च किया है. यह भारत में ब्रांड की दूसरी GTI पेशकश है, जो पहले की पोलो GTI के बाद आती है. दरअसल, इस मुकाबले में भारत में पहले से मौजूद मिनी कूपर S को इकलौती रायवल के रूप में देखा जा रहा है. आइए जानें इन दोनों परफॉरमेंस हैचबैक कारों के बीच कौन ज्यादा दमदार है.
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो वोक्सवैगन गोल्फ GTI में 2.0 लीटर TFSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 265hp की पावर जनरेट करता है. इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है. वहीं दूसरी ओर, मिनी कूपर S में भी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन यह केवल 204hp की पावर देता है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.6 सेकंड में पकड़ता है. इस तुलना में साफ है कि गोल्फ GTI ज्यादा पावरफुल है और इसका एक्सिलरेशन भी तेज है, जिससे यह ट्रैक या हाईवे पर ज्यादा मजेदार ड्राइविंग फील देती है.
डिजाइन और बॉडी स्टाइल
डिजाइन और बॉडी स्टाइल के लिहाज से, गोल्फ GTI को फाइव-डोर हैचबैक के रूप में डिजाइन किया गया है, जो इसे अधिक प्रैक्टिकल और फैमिली-फ्रेंडली बनाता है. इसके विपरीत, मिनी कूपर S थ्री-डोर डिजाइन में आती है, जो इसे कंपैक्ट और स्पोर्टी फील देती है, लेकिन लंबे सफर या ज्यादा पैसेंजर्स के लिए उतनी उपयोगी नहीं हो सकती. दोनों कारों में स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स, अलॉय व्हील्स, और शार्प हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स मिलते हैं, हालांकि गोल्फ GTI का लुक सिंपल और स्लीक होता है, जबकि मिनी कूपर S में विंटेज और रेट्रो टच देखने को मिलता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में दोनों कारें फीचर-लोडेड हैं. इनमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-ड्राइव मोड्स, एलईडी हेडलाइट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, और कुछ वेरिएंट्स में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है. मिनी कूपर S का केबिन ज्यादा बोल्ड और कैरेक्टर-फुल होता है, वहीं गोल्फ GTI का केबिन ज्यादा मिनिमलिस्ट और टेक्नोलॉजी-बेस्ड होता है.
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो मिनी कूपर S की कीमत 44.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसका JCW वर्जन 55.90 लाख रुपये में आता है. गोल्फ GTI की कीमत फिलहाल घोषित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 50-60 लाख के बीच होगी. खास बात यह है कि गोल्फ GTI को लिमिटेड 150 यूनिट्स के बैच में लाया गया था और ये पहले ही पूरी तरह बिक चुकी हैं, जो यह साबित करता है कि भारत में परफॉर्मेंस हैचबैक कारों की डिमांड अब धीरे-धीरे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: महंगी हो गई Tata की सबसे सस्ती कार, जानिए किस वैरिएंट के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत?
Source: IOCL























