एक्सप्लोरर
Aurus Senat और S-Class Pullman जैसी बुलेटप्रूफ गाड़ियां इस्तेमाल करते हैं पुतिन, कार कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान
Aurus Senat से लेकर Mercedes Pullman और रूसी Lada–Volga तक, व्लादिमीर पुतिन की कार कलेक्शन दुनिया की सबसे सुरक्षित और लग्जरी गाड़ियों में शामिल है. आइए विस्तार से जानते हैं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बेहद पसंद है ये Limousine
Source : social media
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के उन नेताओं में से हैं जिनकी कार कलेक्शन उनकी पावरफुल इमेज जितनी ही मशहूर है. पुतिन अगले हफ्ते भारत आने वाले हैं और इसी वजह से उनकी लग्जरी और हाई-सेक्योरिटी कारों की चर्चा फिर से बढ़ गई है. उनकी कारें सिर्फ शौक नहीं, बल्कि रूस की एडवांस इंजीनियरिंग, बेहतरीन सुरक्षा तकनीक और उनके पर्सनल स्टाइल का मजबूत उदाहरण मानी जाती हैं. आइए उनके कार कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
Aurus Senat
- पुतिन की सबसे फेमस कार Aurus Senat है, जिसे दुनिया “रोलिंग फोर्ट्रेस” यानी पहियों पर चलता किला कहती है. ये रूस में ही विकसित की गई अल्ट्रा-आर्मर्ड लिमोज़ीन है. इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि यह गोलियों, ग्रेनेड और बड़े धमाकों को भी झेल सकती है. इस कार में आग लगने पर ऑटो-एक्सटिंग्विश सिस्टम, एयर-सर्कुलेशन मॉड्यूल और इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम जैसी बेहतरीन फीचर्स हैं. इंटीरियर की बात करें तो यह किसी 7-स्टार होटल के प्राइवेट सूट जैसा लगता है. लेदर सीट्स, स्पेशल टिंटेड ग्लास और हैंडक्राफ़्टेड डिटेलिंग इसे दुनिया की सबसे प्रीमियम कारों में शामिल करती है.
Mercedes-Benz S-Class Pullman
- रूसी राष्ट्रपति होने के बावजूद पुतिन की कलेक्शन में लंबे समय तक Mercedes-Benz S-Class Pullman AMG Guard भी शामिल रही है. ये दुनिया की सबसे सुरक्षित और आरामदायक बुलेटप्रूफ लिमोजीन में गिनी जाती है. राजकीय मुलाकातों और विदेशी दौरों में पुतिन कई बार इसी कार का इस्तेमाल करते दिखे हैं. इसमें VIP लेवल सुरक्षा, एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम और Extra लंबा केबिन मिलता है, जिसे खास तौर पर राष्ट्राध्यक्षों के लिए डिजाइन किया गया है.
Lada और Volga
- पुतिन अपनी विरासत से जुड़े रहने के लिए कुछ पुरानी और क्लासिक रूसी कारों को भी बहुत पसंद करते हैं. उनके गैराज में Lada और पुरानी Volga जैसी कारें शामिल हैं, जिन्हें रूस के ऑटोमोबाइल इतिहास का खास हिस्सा माना जाता है. रूस के ठंडे मौसम और मुश्किल रास्तों को ध्यान में रखते हुए पुतिन के पास कई ऑफ-रोड गाड़ियां भी मौजूद हैं. इनमें UAZ की दमदार SUVs और कुछ खास सैन्य गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें सेटेलाइट कमांड जैसी एडवांस सुविधाएँ होती हैं. ये वाहन खराब रास्तों पर भी आराम और ज्यादा सुरक्षा देते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Advertisement
Source: IOCL























