क्या सबसे किफायती प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी VinFast VF6? यहां पढ़ें गाड़ी का फर्स्ट रिव्यू
VinFast VF6 भारत में 16.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और फ्री चार्जिंग ऑफर के साथ आ रही है. आइए इसका डिजाइन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं.

VinFast VF6 भारत में लॉन्च होते ही चर्चा में आ गई है. इसकी शुरुआती कीमत 16.4 लाख रुपये रखी गई है और साथ में फ्री चार्जिंग ऑफर भी मिल रहा है. इससे ये कार भारतीय EV बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है. पहले इसे एबीपी की टीम ने वियतनाम में टेस्ट किया था, लेकिन भारत के लिए इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं. नए इंटीरियर और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से यह भारतीय सड़कों के लिए और बेहतर बन गई है.
- VF6 का डिजाइन पहली नजर में ही लोगों का ध्यान खींच लेता है. 4,241 मिमी लंबी और 4 मीटर से ज्यादा साइज वाली इस कार में V-शेप डिटेलिंग और फुल-विड्थ DRLs दिए गए हैं, जो इसे काफी आकर्षक बनाते हैं. इसमें बड़े 18-इंच अलॉय व्हील और स्लोपिंग रूफलाइन इसके लुक को और स्टाइलिश बनाते हैं. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत है, दरवाजे बंद करने की आवाज से लेकर इंटीरियर में इस्तेमाल मटेरियल तक सबकुछ प्रीमियम फील देता है.
हाई-टेक इंटीरियर और फीचर्स
- कार का इंटीरियर भी किसी लग्जरी SUV से कम नहीं है. इसमें 12.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो ड्राइवर की ओर झुका हुआ है. इसमें ज्यादातर कंट्रोल्स और मेन्यू मिलते हैं क्योंकि फिजिकल बटन्स काफी कम दिए गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसमें पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं है, बल्कि हेड-अप डिस्प्ले (HUD) मिलता है.
- VF6 में फुल-लेंथ ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जर, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल-जन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसे फीचर्स मिलते हैं. सीट्स वीगन लेदर की हैं और ड्राइवर के लिए 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट का विकल्प है. इसके अलावा ADAS, 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग और रेन सेंसिंग वाइपर जैसी एडवांस सेफ्टी सुविधाएं भी दी गई हैं. फ्रंट सीटों पर बैठने का अनुभव काफी आरामदायक है, जबकि रियर सीट पर लेगरूम ठीक-ठाक है. लंबे यात्रियों के लिए यह थोड़ा टाइट हो सकता है, लेकिन फैमिली कार के तौर पर इसमें बेहतर स्पेस और बूट कैपेसिटी दी गई है.
बैटरी और परफॉर्मेंस
-
VF6 को तीन वेरिएंट्स – अर्थ, विंड और विंड इनफिनिटी में लॉन्च किया गया है. बेस मॉडल में 59.6 kWh की बैटरी मिलती है, जो 174 bhp पावर और 468 किलोमीटर की रेंज देती है. इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर है, जिससे बैटरी सिर्फ 25 मिनट में 10% से 70% तक चार्ज हो जाती है. इसका ज्यादा पावरफुल वर्जन 200 bhp पावर देता है और करीब 463 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. टॉप वेरिएंट की कीमत 18.2 लाख रुपये है, जो कई दूसरी कंपनियों की कारों के बेस वेरिएंट से भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होती है.
ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Toyota Innova Hycross? जानिए नई कीमत
Source: IOCL
























