बारिश में बेहद जरूरी है गाड़ी की देखभाल, वरना पड़ सकता है महंगा
बारिश के मौसम में अक्सर गाड़ी की चेसिस के अंदर पानी चला जाता है जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे में सर्विस सेंटर जाकर चेसिस में भरे पानी को निकलवा देना चाइये.

हाल ही में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया था, जबरदस्त बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर जाने से ड्राइव करने में खासा दिक्क्त हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में गाड़ी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, साथ ही आपकी गाड़ी की कंडीशन भी सही होनी चाइये.
बारिश के मौसम में अक्सर गाड़ी की चेसिस के अंदर पानी चला जाता है जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे में सर्विस सेंटर जाकर चेसिस में भरे पानी को निकलवा देना चाइये.
अक्सर देखने में आता है कि गाड़ियों की टेललाइट और हेडलाइट ठीक से काम नहीं करती और कई बार यह एक्सीडेंट का भी कारण बनता है। बारिश के मौसम में रात के समय हेडलाइट और टेललाइट का ठीक होना बेहद जरूरी होता है.
बारिश के मौसम में अपनी गाड़ी को कवर करके न रखें, ऐसा करने से गाड़ी में रस्ट लगने का खतरा होता है. इसलिए जब बारिश हो रही हो तब भी गाड़ी को कवर न करें.
अगर गाड़ी बारिश में भीग चुकी है तो बारिश के बाद उसकी सफाई बेहद जरूरी हैं. क्योंकि बारिश का पानी गाड़ी कई हिस्सों में पानी चला जाता है जिसे अगर निकाला नहीं गया तो गाड़ी की बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है, इतना ही नहीं जंग लगने का भी खतरा बना रहता है.
बारिश से ऐसे सुरक्षित रखें गाड़ी को
अगर आप डीज़ल और जले हुए मोबिल ऑयल को मिलाकर गाड़ी की बॉडी के निचले हिस्से, इंजन के आसपास और लीफ स्प्रिंग पर लगाते हैं तो आपकी गाड़ी रस्ट से बच जायेगी. लेकिन ध्यान रहे इस मिक्सचर का इस्तेमाल डिस्क ब्रेक, कैलिपर्स, व्हील ड्रम और रबर पार्ट पर इसका इस्तेमाल ना करें.
यह भी पढ़ेफुल चार्ज में 60 km का सफर तय करती है 'GoZero One' इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत और खूबियां
मंदी के दौर में इन कंपनियों ने भारतीय ऑटो सेक्टर को दी रफ़्तार, पढ़ें पूरी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















