जानिए: कार में लगातार AC चलाने से माइलेज पर कितना पड़ता है असर?
अक्सर यह भी देखना में आता है कि लोग बार-बार AC को ऑन और ऑफ करते हैं उन्हें लगता है ज्यादा AC चलाने से गाड़ी की माइलेज पर असर पड़ता है. लेकिन क्या यह वाकई सही बात है? या फिर महज यह वहम है, आइये जानते हैं.

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में बिना AC के कार में सफ़र करना काफी मुश्किल भरा हो जाता है. काफी लोग ऐसे हैं जो एक मिनट बिना AC के नहीं रह सकते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरा टाइम कार में AC चलाने से कार की माइलेज पर कितना फर्क पड़ता है? ऑटो एक्सपर्ट इस बारे में क्या राय रखते हैं ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.
AC ऐसे करता है काम
का AC ऑन होने के बाद,यह अल्टरनेटर से मिलने वाली एनर्जी का इस्तेमाल करता है. यह एनर्जी इसे इंजन के जरिये मिलती है. इंजन फ्यूल टैंक से फ्यूल का इस्तेमाल करता है, लेकिन जब तक कार स्टार्ट नहीं होती तब तक AC भी ऑन नहीं होता, क्योंकि AC कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट तभी घूमेगी जब इंजन स्टार्ट होगा. आपको बता दें कि यह वही बेल्ट भी होती है जो कार के अल्टरनेटर को चलते रहने और बैटरी को चार्ज करने का काम करती है. AC कंप्रेसर कूलेंट को कंप्रेस करके इसे ठंडा करता है. और तरह कार का AC चलता है और अपना काम करता है.
ऐसे करें AC का सही इस्तेमाल
अक्सर लोग हाईवे पर गाड़ी की सभी विंडो को डाउन रखते हैं, यह सोचकर की बाहर की हवा मिलेगी, जबकि ऐसा करने से कार की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है. क्योकिं कार की स्पीड तेज होने से बाहर की हवा कार के भीतर जाती है जिससे इंजन की क्षमता कम होने लगती है और दबाव बढ़ जाता है. जिसकी वजह से इंजन को ज्यादा फ्यूल की जरूरत पड़ती है, ऐसे में माइलेज कम आती है. इसलिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर AC ऑन रखने से कार की माइलेज में कोई खास फर्क नहीं पड़ता. कुल मिलाकर AC चलाने से कार की माइलेज पर उतना फर्क नहीं पड़ता, जितना AC को बार बार बंद करने पर पड़ता है.
एक्सपर्ट की राय
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन के मुताबिक कार चलाते समय AC ऑन रखने से कार की माइलेज 5 से 7 फीसदी तक कम जरूर होती है, लेकिन यह बहुत ज्यादा भी नहीं है. इसलिए जब मन करें AC का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
रात में वीकेंड पर घूमने का हैं प्लान, तो इन बातों को बिल्कुल मत करें नजरअंदाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















