Renault India: 2024 में लॉन्च होगी अपडेटेड फेसलिफ्ट क्विड, किगर और ट्राइबर, नई डस्टर की भी होगी एंट्री
नेक्स्ट जनरेशन डस्टर के 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नई डस्टर की टेस्टिंग डेसिया द्वारा यूरोप में पहले ही शुरू कर दी गई है. इसका आकार बड़ा होगा.

Upcoming Renault Cars: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट भारतीय बाजार के लिए कई नए प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है. कंपनी 2024-25 में क्विड इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में पेश करेगी. इसके अलावा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और अन्य को टक्कर देने के लिए एक नई बी-सेगमेंट एसयूवी भी डेवलप कर रही है. नई बी-सेगमेंट एसयूवी तीसरी पीढ़ी की डस्टर एसयूवी होने की संभावना है, जिसका 2024 में किसी भी समय ग्लोबल डेब्यू हो सकता है.
इन कारों को मिलेगा अपडेट
कंपनी, सिर्फ नई क्विड ईवी और डस्टर ही नहीं बल्कि काइगर और ट्राइबर सहित भारतीय बाजार में मौजूद सभी कारों को भी अपडेट करेगी. इन तीनों मॉडलों में डिज़ाइन परिवर्तन और एक एडवांस्ड इंटीरियर देगी. रेनॉल्ट क्विड, काइगर और ट्राइबर के अपडेटेड वर्जन 2024 में लॉन्च होने वाले हैं. नए मॉडल्स में सेफ्टी फीचर्स में भी सुधार देखने को मिलेगा, क्योंकि कंपनी मानक के रूप में 6 एयरबैग पेश करने की प्लानिंग कर रही है.
ट्राइबर 3-रो एमपीवी में ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, यही इंजन Kiger में भी मिलता है. यह इंजन 99bhp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, ट्राइबर लाइन-अप में एक सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प भी जोड़े जाने की उम्मीद है.
आएगा क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन
कंपनी क्विड ईवी (डेसिया स्प्रिंग) भी लाएगी, इसमें 26.8kWh ली-आयन बैटरी पैक है. कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज पर 225 किमी की प्रमाणित रेंज मिलेगी. क्विड ईवी में फ्रंट एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 45bhp की पॉवर और 125Nm का टॉर्क जनरेट करती है. भारत में क्विड ईवी एमजी कॉमेट और टाटा टियागो ईवी से मुकाबला करेगी.
नेक्स्ट जनरेशन डस्टर की भी होगी एंट्री
नेक्स्ट जनरेशन डस्टर के 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नई डस्टर की टेस्टिंग डेसिया द्वारा यूरोप में पहले ही शुरू कर दी गई है. इसका आकार बड़ा होगा और यह नए सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी. इसके अलावा, रेनॉल्ट इंडिया नए सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई 7-सीटर एसयूवी भी पेश करेगी. रेनॉल्ट ने पुष्टि की है कि भारत में इसके लाइन-अप में पेट्रोल, ई20 और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल होंगे. नई डस्टर को एक पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जबकि एक ईवी वेरिएंट भविष्य में लाइन-अप में शामिल हो सकता है.
यह भी पढ़ें :- इस साल भारत में लॉन्च हुई हैं ये तीन सबसे महंगी कारें, जानिए कितनी है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















