हाईब्रिड इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स भी, मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं ये SUVs
Upcoming 3 New Compact SUVs: साल 2025 में ऑटोमोबाइल कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें महिंद्रा, मारुति सुजुकी से लेकर टाटा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Upcoming 3 New Compact SUVs Launching: ऑटो इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई बड़ी लॉन्चिंग होती रहती है. भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ये वाहन किफायती कीमत के साथ शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं.
अगर आप किसी नई एसयूवी की तलाश में तो साल 2025 में ऑटोमोबाइल कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें महिंद्रा, मारुति सुजुकी से लेकर टाटा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले महीनों में कौन-सी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने जा रही हैं.
Mahindra XUV 3XO EV
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. महिंद्रा आने वाले महीनों में इस ईवी को अनवील कर सकती है.
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक ईवी की खास बात इसकी रेंज भी होने वाली है. ईवी में पावरट्रेन के तौर पर 34.5 kWH का बैटरी पैक दिया जाएगा. ये ईवी एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किमी की रेंज दे सकती है. इसकी कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.
Maruti Suzuki Fronx Hybrid
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वैसे तो Fronx को इंडियन मार्केट में पहली बार साल 2023 में लॉन्च किया गया था. अब इसके डिजाइन में कुछ बदलाव के साथ नए फीचर्स और हाइब्रिड तकनीक के साथ बाजार में आने की उम्मीद है.
नई फ्रॉन्क्स में आपको 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर जेड सीरीज इंजन मिलने की उम्मीद है, जोकि स्विफ्ट हैचबैक में भी काम करता है. इस मोटर को बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा.
Tata Punch Facelift
अगली कार भारत की मोस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा पंच है, जिसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि नई टाटा पंच को एक नए डिजाइन में लाया जा सकता है. इसके साथ ही नए फीचर्स भी मिलने की संभावना है. टाटा पंच फेसलिफ्ट को कब लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti के बाद अब टाटा मोटर्स का ऐलान, इस तारीख से महंगे हो जाएंगे कमर्शियल वाहन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















