Maruti के बाद अब टाटा मोटर्स का ऐलान, इस तारीख से महंगे हो जाएंगे कमर्शियल वाहन
Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स ने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की बात कही है. इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी गाड़ियों की प्राइस हाइक को लेकर ऐलान किया है.

Tata Motors Commercial Vehicles Price Hike: मारुति सुजुकी के बाद अब कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2025 से सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. टाटा मोटर्स की तरफ से यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और महंगे कच्चे माल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि हम लागत को ऑप्टिमाइज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ हिस्सा ग्राहकों को ट्रांसफर करना अनिवार्य हो गया है. अब कमर्शियल वाहन महंगे होने के चलते ट्रांसपोर्टेशन की लागत बढ़ सकती है. ऐसे में ग्राहक मारुति और टाटा के बढ़े हुए दामों को देखते हुए अपनी खरीदारी के फैसले में बदलाव कर सकते हैं.
इस महीने गाड़ी लेने में फायदा
अगर आप टाटा मोटर्स या फिर मारुति सुजुकी का कोई वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अप्रैल से पहले बुकिंग कर लेने में ही फायदा है. इससे आप बढ़ी हुई कीमतों से बच सकते हैं और अच्छा सौदा पा सकते हैं.
मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाईं कीमतें
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2025 से कंपनी अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. कारों की कीमतें बढ़ाने के पीछे वजह बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल एक्सपेंसेस बताई जा रही है. इसके साथ ही इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को भी इस इजाफे की वजह बताया जा रहा है अगर आप भी कंपनी की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने बुकिंग करने में ही फायदा रहेगा.
यह भी पढ़ें:-
Honda Shine के बढ़ गए दाम, अब इस बेहतर माइलेज देने वाली बाइक के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















