TVS Motor की अप्रैल महीने में डोमेस्टिक सेल हुई जीरो, 9640 वाहनों को किया एक्सपोर्ट
लॉकडाउन का असर ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी पड़ा है. TVS Motor ने अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उसने महज 9640 वाहनों को किया एक्सपोर्ट, जबकि अप्रैल महीने में डोमेस्टिक मार्केट में उसकी बिक्री जीरो गई

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है जोकि 17 मई तक चलेगा. देश में पहली बार लॉकडाउन मार्च में लगा था, जिसकी वजह से सब कुछ बंद कर दिया गया, इस लॉकडाउन का असर ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी पड़ा है. TVS Motor ने अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उसने महज 9640 वाहनों को किया एक्सपोर्ट, जबकि अप्रैल महीने में डोमेस्टिक मार्केट में उसकी बिक्री जीरो गई, जिसकी वजह से कंपनी को काफी घाटा हुआ.
मार्च में भी आई थी गिरावट
TVS Motor ने मार्च, 2020 में 144,739 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं मार्च 2019 में कंपनी ने 325,323 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी को पिछले साल के मुकाबले इस मार्च माह में बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस सेगमेंट में कितनी गिरावट आई है.कोरोना वायरस के चलते TVS Motor ने अपने प्लांट को दो दिनों के लिए बंद किता था. कंपनी के द्वारा जारी किये गये एक बयान के मुताबिक 23 मार्च 2020 से दो दिन के लिए प्लांट बंद किया गया था.
डोमेस्टिक मार्केट में होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री जीरो
देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा टू-व्हीलर्स ने अप्रैल महीने में सिर्फ 2630 वाहनों को किया एक्सपोर्ट किया है, जबकि डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की सेल जीरो रही है. होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा तो बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है. इसके अलावा बाजार में कुछ नए मॉडल्स के भी लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा जो मॉडल लॉकडाउन की वजह से लॉन्च नहीं किये गये हैं उनके भी फिर से लॉन्च होने की संभावना हैं.
यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में Hyundai Creta की बुकिंग 20 हजार के पार, जानें क्यों है इतनी खास
Source: IOCL






















