78 हजार वाले इस स्कूटर को खूब खरीद रहे लोग, डेली अप-डाउन के लिए बेस्ट ऑप्शन
TVS Jupiter 110: टीवीएस जुपिटर 110 के इंजन को पिछले साल ही अपडेट किया गया था. इस टू-व्हीलर में 113.3 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है.

टीवीएस जुपिटर स्कूटर को इंडियन मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. पिछले महीने जुलाई 2025 में 1 लाख 24 हजार 876 नए ग्राहकों ने टीवीएस जुपिटर को खरीदा है, जो कि पिछले साल में बिकी 74 हजार 663 यूनिट्स की तुलना में बढ़ोतरी को दर्शाता है. आइए TVS Jupiter की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.
टीवीएस जुपिटर 110 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78 हजार 631 रुपये है. इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 93 हजार 797 रुपये से शुरू है. टीवीएस जुपिटर का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस से है.
TVS Jupiter के फीचर्स
टीवीएस जुपिटर में OBD-2B के मिलने से सेंसर टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इस सेंसर की मदद से थ्रोटल रेस्पॉन्स, एयर-फ्यूल मिक्सचर, इंजन टेम्परेचर, फ्यूल वॉल्यूम और इंजन स्पीड से संबंधित डाटा मिलेगा. ऑनबोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) की मदद से इस डाटा की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी. इस ऑनबोर्ड इंटेलीजेंस की मदद से स्कूटर को पर्यावरण के मुताबिक चलाया जा सकेगा, जिससे प्रदूषण कम से कम होगा.
TVS Jupiter 110 की पावर
टीवीएस जुपिटर 110 के इंजन को पिछले साल ही अपडेट किया गया था. इस टू-व्हीलर में 113.3 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आया है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 5,000 rpm पर 7.91 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर ही 9.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. लेकिन जब आप इसमें CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हैं, तब ये इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ इसके टॉर्क को बूस्ट करके 9.8 Nm कर देता है.
टीवीएस का ये स्कूटर 82 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकता है. टीवीएस का ये टू-व्हीलर Dawn मैटे ब्लू, गैलेक्टिक कॉपर मैटे, टाइटेनियम ग्रे मैटे, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटियोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम के साथ आता है. इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
नए लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Renault Kiger, जानिए किन गाड़ियों को देगी टक्कर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























