Trending EVs in June 2025: इस महीने Google पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 कारें, Tata Harrier से Tesla तक के नाम शामिल
Trending Electric Cars: पिछले कुछ सालों में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को दूसरी कारों की तुलना में ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि गूगल पर कौन-सी इलेक्ट्रिक कारें ट्रेंड कर रही हैं.

Top-5 Trending Electric Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है. यही वजह है कि दुनियाभर की कार निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल पेश कर रहे हैं, जोकि मॉडर्न फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के लिए अपडेटेड है. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल हाल ही में बाजार में नए होने और पॉपुलर होने के चलते खबरों में हैं. आइए जानते हैं कि पांच इलेक्ट्रिक कारें कौन-सी हैं, जो जून महीने में ट्रेंड कर रही हैं.
Tata Harrier EV
टाटा हैरियर ईवी बाजार में सबसे नए वाहनों में से एक है, जोकि इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 21 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. हैरियर ईवी की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है, जिसमें फ्रंट मोटर 158 PS (116 kW) और रियर मोटर 238 PS (175 kW) की पावर देती है.
MG Windsor
एमजी विंडसर पिछले कुछ महीनों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी रही है.इसने टाटा नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ दिया है. यह गाड़ी दो बैटरी पैक के साथ आती है और बड़े पैक वाला वेरिएंट विंडसर प्रो है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. विंडसर को बैटरी एज ए सर्विस विकल्प के साथ भी पेश किया गया है. इसकी लागत और भी कम हो जाती है.
Tesla
ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार ब्रांड्स की बात की जाए तो ये कंपनी काफी ज्यादा ट्रेंड में रहती है. इसके पीछे वजह अमेरिका सरकार के साथ संलिप्तता को लेकर उसकी कारों के साथ तोड़फोड और कंपनी के भारत में एंट्री तक कई कारण हैं. अमेरिकी ईवी ब्रांड फिर से ट्रेंड कर रहा है.
Mahindra BE6
एक ऐसी ही कार महिंद्रा BE6 है, जिसे XE 9e के साथ लॉन्च किया गया था. इस इलेक्ट्रिक कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के चलते खूब ज्यादा पसंद किया जाता है. इस गाड़ू की कीमत की बात करें तो यह 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है और दो बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ आती है.
Mercedes Benz EQS 580
पांचवीं कार मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 है, जोकि एक 4मैटिक सेडान है. इसे सेलिब्रेशन एडिशन कहा जाता है. इसकी 50 यूनिट्स की सीमित उत्पादन होगी. नई मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक की कीमत 1.30 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है और वाहन में स्टैंडर्ड सेडान की तुलना में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Tata Curvv के अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के पास है Mercedes कार, जानें कीमत और खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























