दिल्ली या गुरुग्राम, कहां से खरीदने पर आपको सस्ती मिलेगी Toyota Hyryder? जानिए पूरा हिसाब
Toyota Urban Cruiser Hyryder: अगर आप दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट को लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. आइए पूरा हिसाब जानते हैं.

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर फ्यूल एफिशिएंसी और अट्रैक्टिव लुक के चलते लोगों के बीच इंडियन मार्केट में पॉपुलर है. अगर आप टोयोटा की इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दिल्ली या गुरुग्राम, कहां से खरीदने पर आपको ये एसयूवी सस्ती मिल जाएगी?
अगर आप टोयोटा की इस गाड़ी को दिल्ली या गुरुग्राम में खरीदने को लेकर कन्फ्यूज हैं कि कहां से खरीदने पर सस्ती मिल जाएगी, तो यहां हम आपकी कंफ्यूजन दूर करने जा रहे हैं. Toyota Urban Cruiser Hyryder की एक्स-शोरूम कीमत 11.34 लाख से शुरू होकर 19.99 लाख तक जाती है.
दिल्ली और गुरुग्राम में क्या है कीमत?
CarWale वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में Toyota Hyryder के E NeoDrive Mild Hybrid वेरिएंट की कीमत लगभग 13.27 लाख रुपये है. इसमें RTO Tax, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज शामिल हैं. गुरुग्राम में इसकी कीमत की बात करें तो E NeoDrive की ऑन-रोड कीमत 12.79 लाख रुपये है.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी ये कार?
अगर आप दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट को लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद 11.28 लाख का लोन लेना होगा. अगर यह लोन 9% ब्याज दर पर 5 साल के लिए मिलता है, तो आपकी महीने की EMI लगभग 23,000 होगी.
Toyota Hyryder SUV में मिलते हैं ये फीचर्स
Hyryder SUV कई प्रीमियम फीचर्स- जैसे 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ आती है. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद हैं. इस SUV में तीन इंजन विकल्प (1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) और 1.5-लीटर CNG इंजन मिलते हैं.
Toyota कार का माइलेज
इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट 1 लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देता है. वहीं, CNG वेरिएंट का माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. बता दें कि ऑन-रोड कीमत वेरिएंट और शहर के हिसाब से अलग हो सकती है. इसके अलावा, कार लोन और ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं. सटीक जानकारी के लिए आप नजदीकी टोयोटा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
महंगी हो गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें अब खरीदने के लिए कितने पैसे देने होंगे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















