एक्सप्लोरर
नए अंदाज में लॉन्च होने जा रही Toyota Urban Cruiser Hyryder, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
टोयोटा जल्द भारत में Urban Cruiser Hyryder Aero Edition लॉन्च करने वाली है. सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया गया है, आइए इसके इंजन, डिजाइन और लॉन्च डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

टोयोटा करेगी हाइराइडर का नया एडिशन लॉन्च
Source : social media
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया Aero Edition पेश करने की तैयारी कर ली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका आधिकारिक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस नए एडिशन को खास डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.
टीजर में दिखी झलक
- टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया Aero Edition पेश करने की तैयारी कर रही है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एडिशन का आधिकारिक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है. टीजर से साफ होता है कि इस एडिशन को खास डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ लाया जाएगा.
एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन
- जारी किए गए टीजर में Urban Cruiser Hyryder Aero Edition को ऑल-ब्लैक थीम में दिखाया गया है. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ब्लैक फिनिश का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे एक स्पोर्टी और प्रीमियम लुक मिलता है. इसका डिजाइन काफी हद तक टोयोटा की Hilux Black Edition से मेल खाता हुआ नजर आता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Hyryder Aero Edition में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें वही मौजूदा इंजन ऑप्शन्स दिए जाएंगे जो अभी उपलब्ध हैं. इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और CNG वेरिएंट शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहकों को 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलेंगे, जिससे परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी महसूस नहीं होगी.
लॉन्च टाइमलाइन
- टोयोटा ने अभी तक Urban Cruiser Hyryder Aero Edition की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नवंबर 2025 तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. कंपनी इस एडिशन को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए ला रही है, जो एक स्टाइलिश और प्रीमियम SUV की तलाश में हैं.
किससे होगा मुकाबला?
- लॉन्च के बाद Hyryder Aero Edition का मुकाबला मिड-साइज SUV सेगमेंट की कई लोकप्रिय गाड़ियों से होगा. इसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Tata Harrier और Volkswagen Taigun जैसे मॉडल शामिल हैं.
- इन सभी कारों को टक्कर देने के लिए Toyota अपने इस नए एडिशन में डिजाइन और फीचर्स पर खास जोर दे रही है. Toyota Urban Cruiser Hyryder Aero Edition भारतीय ग्राहकों को एक नया और प्रीमियम विकल्प देगा. ऑल-ब्लैक थीम, बेहतर डिजाइन और मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ यह SUV उन लोगों के लिए खास साबित हो सकती है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगी Maruti Fronx Hybrid, जानिए कितनी होगी गाड़ी की कीमत?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
Source: IOCL























