Toyota ने पेश किया Land Cruiser का नया मॉडल, जानिए सबसे पहले किस देश में होगी लॉन्च?
टोयोटा ने अपनी मशहूर लैंड क्रूजर सीरीज का नया मॉडल Land Cruiser FJ पेश कर दिया है.आइए इसके इंजन, डिजाइन, फीचर्स और भारत में लॉन्च की संभावनाओँ के बारे में विस्तार से जानते हैं.

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी पॉपुलर SUV सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ते हुए लैंड क्रूजर FJ को पेश किया है. यह SUV, लैंड क्रूजर 300, 70 और 250 सीरीज के साथ मिलकर ब्रांड की रेंज को और मजबूत बनाएगी. कंपनी ने बताया है कि यह नया मॉडल 2026 के मध्य तक जापान में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा. लैंड क्रूजर FJ को एक कॉम्पैक्ट और मॉडर्न SUV के रूप में डिजाइन किया गया है. टोयोटा ने इसे "Freedom & Joy" यानी आजादी और ड्राइविंग का आनंद देने के मकसद से तैयार किया है. आइए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं.
कैसा है इंटीरियर?
- अंदर का डिजाइन ड्राइवर की सुविधा और कंट्रोल पर बेस्ड है. इसका हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल ड्राइवर को वाहन का झुकाव या बैलेंस आसानी से समझने में मदद करता है. लो बेल्टलाइन और नीचे झुका हुआ काउल कठिन रास्तों पर भी बेहतर विजिबिलिटी देते हैं. सुरक्षा के लिहाज से, इस SUV में Toyota Safety Sense सिस्टम दिया गया है. यह सिस्टम प्री-कोलिजन सेफ्टी, लेन ट्रेस असिस्ट, और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स के साथ ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- नया Land Cruiser FJ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (2TR-FE) से लैस है, जो 163 बीएचपी की पावर और 246 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम के साथ आता है. इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी का है, जो लैंड क्रूजर 250 सीरीज से छोटा है. इससे SUV का टर्निंग रेडियस सिर्फ 5.5 मीटर रहता है, जिससे इसे मोड़ना आसान हो जाता है. टोयोटा का कहना है कि नए FJ में बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हील आर्टिकुलेशन दी गई है, जिससे यह असली लैंड क्रूजर की ऑफ-रोड क्षमता को बरकरार रखता है.
भारत में कब लॉन्च होगी?
- फिलहाल कंपनी ने भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन भारत में तेजी से बढ़ते SUV मार्केट को देखते हुए, लैंड क्रूजर FJ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. भारत में ऐसे खरीदारों की कमी नहीं है जो मजबूत, टिकाऊ और एडवेंचर-रेडी SUV चाहते हैं. अगर टोयोटा इसे भारत लाती है, तो यह ऑफ-रोडिंग शौकीनों और SUV लवर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन Hero Splendor खरीदने में कितना फायदा? खरीदने से पहले जानिए डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















