Toyota Innova को टक्कर देने वाली इस कार पर मिल रहा 1.40 लाख का डिस्काउंट, जानिए कीमत
Maruti Invicto on Discount: मारुति इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपये से लेकर 29.22 लाख रुपये तक जाती है. यह गाड़ी 7 और 8 सीटिंग लेआउट में मौजूद है.

टोयोटा की मोस्ट पॉपुलर हाइब्रिड एमपीवी Innova Hycross को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन मार्केट में एक कार और है, जो बिल्कुल इनोवा जैसी है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वो Maruti Invicto है, जो कि इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज वर्जन है. इस एमपीवी को अगस्त में कई छूट और ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है. आइए इनविक्टो के डिस्काउंट ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं.
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2025 में Maruti Invicto पर अधिकतम 1.40 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें कैश ऑफर और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा कुछ डीलरशिप्स पर पुराने स्टॉक के लिए 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है.
Maruti Invicto की कीमत और वेरिएंट्स
मारुति इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपये से लेकर 29.22 लाख रुपये तक जाती है. यह गाड़ी 7 और 8 सीटिंग लेआउट में मौजूद है. इसकी ऑन-रोड कीमत शहर और वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकती है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो दो दमदार वेरिएंट्स एल्फा प्लस (Alpha Plus) और जेटा प्लस (Zeta Plus) के साथ मार्केट में मौजूद हैं. दोनों वेरिएंट्स में एक ही तरह के ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. इनविक्टो के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक को लगाया गया है. मारुति की इस कार में 215/60 R17 Precision कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
Maruti Invicto का पावरट्रेन और माइलेज
मारुति इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह 2-लीटर पेट्रोल/हाईब्रिड इंजन मिलता है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 112 kW की पावर मिलती है और 4,400-5,200 rpm पर 188 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार के दोनों वेरिएंट्स में टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ में e-CVT का ट्रांसमिशन दिया गया है. इस इंजन ये कार 23.24 kmpl का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti e-Vitara से लेकर Tata Sierra तक, जल्द लॉन्च होने जा रही ये 5 इलेक्ट्रिक कारें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















