पैसा लेकर खड़े हैं लोग फिर भी नहीं मिल रही ये कार, वेटिंग पीरियड 1 साल से ज्यादा पहुंचा
Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है. यह कार टाटा सफारी और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देती है.

Toyota Innova Hycross: टोयोटा की 8 सीटर MPV इनोवा हाइक्रॉस इन दिनों खूब डिमांड में है. बुकिंग खुलते ही ग्राहक इसके हाइब्रिड वैरिएंट के लिए टूट पड़े, जिसके बाद कंपनी को इसके कुछ वैरिएंट की बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद करनी पड़ी. मोस्ट डिमांडिंग एमपीवी होने के चलते इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर अभी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के बेस वैरिएंट को घर लाने के लिए आपको 13 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. जुन 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस एमपीवी पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसके अलावा कार के हाइब्रिड मॉडल पर बुकिंग के दिन से 13 महीने की वेटिंग चल रही है. फिलहाल कंपनी ने हाइब्रिड वैरिएंट ZX और ZX(o) की बुकिंग अस्थाई रूप से रोक रखी दी, जिसके बाद अब बुकिंग ओपन हो गई है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का पावरट्रेन
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट एक इलेक्ट्रिक सिस्टम से कार्य करता है. इसके अलावा इस कार में TNGA 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला गैसोलीन इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 186 पीएस की मैक्स पावर भी जनरेट करता है. ऐसे में यह कार एक जोरदार हाइब्रिड कार मानी जाती है जो कम प्रदूषण भी उत्पन्न करता है.
कितनी है कीमत?
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है. वहीं बाजार में यह कार टाटा सफारी (Tata Safari) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देती है. कंपनी इस कार के 12 वेरिएंट्स मार्केट में बेचती है. वहीं कंपनी के अनुसार इस कार की माइलेज 16.13 किमी से 23.24 किमी प्रति लीटर के बीच रहती है. वहीं इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल जाता है.
यह भी पढ़ें:-
Hyundai New SUV: टाटा सफारी को टक्कर देगी हुंडई की ये 3-Row SUV, जानें कब होगी लॉन्च?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















