वाह जी वाह! Toyota Fortuner को बना दिया Land Cruiser LC 300, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Fortuner to Land Cruiser Conversion: फॉर्च्यूनर टाइप 3 को मॉडिफाई करके Land Cruiser LC300 जैसा बनाया गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानें इसकी कीमत कितनी है और कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं.

Fortuner to Land Cruiser LC300 conversion: टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए अब तक कई तरह की कस्टम बॉडी किट्स देखी गई हैं-जैसे Legender वर्जन, Lamborghini Urus से इंस्पायर्ड डिजाइन या Lexus जैसी स्टाइलिंग. लेकिन हाल ही में एक नया मॉडिफिकेशन सामने आया है, जिसने कार शौकीनों को हैरान कर दिया है.
भारत में अब Fortuner Type 3 को इस तरह मॉडिफाई किया गया है कि वह देखने में बिल्कुल Toyota Land Cruiser LC300 जैसी लग्जरी SUV लगती है. इस नए मॉडिफिकेशन ने कार के शौकीनों के बीच खूब चर्चा बटोरी है.
Fortuner Type 3 को किया गया मॉडिफाई
YouTube चैनल "Her Garage" पर एक वीडियो में दो Toyota Fortuner Type 3 SUVs दिखाई गई हैं, जिन्हें इस तरह मॉडिफाई किया गया है कि वे बिल्कुल Toyota Land Cruiser LC300 जैसी लगती हैं. वीडियो में साफ बताया गया है कि ये असली LC300 नहीं हैं, बल्कि इन्हें Auto Daddy Customs नाम की कंपनी ने मॉडिफाई किया है. कंपनी के मालिक ने बताया कि वे Fortuner के लिए कुछ नया और अनोखा करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ये खास बदलाव किए हैं.
Fortuner में किए गए बड़े बदलाव
फ्रंट हिस्सा पूरी तरह से बदला गया है. इसमें नई ग्रिल, बड़ा बंपर, LED हेडलाइट्स और नए साइड फेंडर लगाए गए हैं. साइड प्रोफाइल में भी बदलाव किया गया है, जैसे 26+ इंच के बड़े क्रोम अलॉय व्हील्स, जो इसे एक शानदार लुक देते हैं. पीछे की तरफ, नई LED टेललाइट्स और नया रियर बंपर लगाया गया है. वीडियो में एक सफेद रंग की Fortuner भी दिखाई गई है ताकि लोग देख सकें कि बड़े अलॉय व्हील्स उस रंग में कैसे दिखते हैं.
इंटीरियर भी शानदार
अंदर से भी Fortuner को Land Cruiser LC300 जैसा बनाया गया है. इसमें टैन कलर की लेदर सीटें दी गई हैं जो बहुत प्रीमियम फील देती हैं. डैशबोर्ड और स्टियरिंग व्हील पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश है. ग्राहक चाहें तो और भी कस्टमाइजेशन करवा सकते हैं.
कितनी है कीमत?
इस किट की कीमत 3.5 लाख है. लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में अगर मांग बढ़ी, तो यह किट 2 लाख में भी मिल सकती है. इस किट में जो हेडलाइट्स लगाई गई हैं, वे ताइवान से मंगाई गई हैं और उन पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है. Auto Daddy Customs अब Fortuner Type 1, Type 2 और Toyota Hilux के लिए भी इसी तरह की किट लाने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: बगल से गुजरते ही आपके कपड़ों जैसा रंग बदल लेती है ये कार, गाड़ी के फीचर्स ने सबको किया हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























