Kia EV4: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई किआ EV4, मिलेगी 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज
किआ EV4 में लगभग 50 kWh से 60 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी तक की रेंज दे सकती है. इसमें फ्रंट एक्सेल पर सिंगल मोटर लेआउट मिल सकता है.

Kia EV4 Spotted: पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में तेजी से विस्तार हुआ है. जैसे-जैसे दुनिया में आईसीई इंजन से होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है, वैसे वैसे लोग और स्थानीय सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक प्रोत्साहन दे रही हैं. साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में ला रही हैं. इन्हीं में से एक है किआ, जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और डिजाइन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय ब्रांड है. नवंबर 2021 में किआ ने अपने 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित किया था, जिसमें कंपनी के कुछ मौजूदा आईसीई वाहन भी थे, जिन्हें कंपनी एक डेडीकेटेड EV प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी.
टेस्टिंग के दौरान दिखी EV4
किआ ईवी 4 को हाल ही में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया. कंपनी कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Niro EV, सोल EV और EV6 की बिक्री करती है. किआ ने हाल ही में EV9 के प्रोडक्शन मॉडल को प्रदर्शित किया है और EV5 का कॉन्सेप्ट मॉडल को भी दिखाया है, जो EV6 के नीचे स्थित होगी. किआ EV5 के ग्लोबल लॉन्च पहले दक्षिण कोरिया में एक नए मॉडल को देखा गया है, जिसके आगामी किआ EV4 होने की संभावना जताई जा रही है. यह लाइनअप में Kia EV5 के नीचे होगी.
डिजाइन और फीचर्स
EV4 के स्पाई शॉट्स को देखने पर पता चलता है कि यह टेस्ट म्यूल आकार में भारत में बिकने वाली सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी के समान है, जिसमें लगभग समान विंडस्क्रीन, ए-पिलर्स, ओआरवीएम, बोनट और डोर्स हैं. हालाँकि, दोनों वाहनों के एलईडी डीआरएल सिग्नेचर अलग अलग हैं. व्हील्स भी बिल्कुल अलग हैं, किआ ईवी4 में एयरो व्हील लगे हैं. इसके अलावा फ्रंट पार्किंग सेंसर के लिए कटआउट और ADAS सुइट के लिए एक रडार मॉड्यूल भी देखने को मिला है. रियर में टेल लाइट्स के लिए एक आकर्षक एलईडी सिग्नेचर है जो टेलगेट के लगभग आधे हिस्से में फैली हुई है, जैसा कि किआ की ईवी6 में भी देखने को मिलता है.
इस इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स के तौर पर हाई-रिज़ॉल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेटेड नेविगेशन, ओवर-द-एयर अपडेट और रियल टाइम व्हीकल स्टेटस के साथ कई ADAS फीचर्स जैसे एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग एसिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग भी मिलेंगे.
बैटरी और रेंज
किआ EV4 में लगभग 50 kWh से 60 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी तक की रेंज दे सकती है. इसमें फ्रंट एक्सेल पर सिंगल मोटर लेआउट मिल सकता है. इसी पावरट्रेन और बैटरी पैक का उपयोग आगामी क्रेटा ईवी में भी किए जाने की संभावना है, जिसे कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. आगामी किआ ईवी4 का मुकाबला के हुंडई क्रेटा ईवी, मारुति सुजुकी ईवीएक्स, महिंद्रा बीई.05 जैसी ईवी से होगा, जिनमें से अभी एक भी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. इनके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई Audi Q8 E-Tron लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, देखें कीमत, खासियत और तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























