Tesla Model Y vs BYD Sealion 7: कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी? जानें कीमत और फीचर्स
Tesla Model Y Vs BYD Sealion 7: टेस्ला मॉडल वाई और बीवाईडी सीलियन 7 में कौन-सी इलेक्ट्रिक कार ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है? आइए फीचर्स, रेंज, कीमत और टेक्नोलॉजी में कौन किससे आगे है?

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसी वजह से अब Tesla और BYD जैसी बड़ी कंपनियां भी भारत के मार्केट में अपनी जगह बनाने में जुटी हैं. Tesla Model Y और BYD Sealion 7 दोनों ही महंगी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन-सी कार फीचर्स, रेंज और कीमत के लिहाज से आपको बेहतर वैल्यू दे सकती है.
Tesla Model Y के फीचर्स
Tesla Model Y में आपको 15.4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, गर्म और ठंडी दोनों तरह की सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, 9 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, रियर-व्हील ड्राइव, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और टिंटेड ग्लास रूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसका डिजाइन बहुत ही सिंपल और साफ-सुथरा है, जो Tesla की खास पहचान बनाता है.
BYD Sealion 7 के फीचर्स
BYD Sealion 7 में 15.6 इंच की घूमने वाली स्क्रीन, 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 128 कलर एंबिएंट लाइटिंग, नापा लेदर सीट्स, गर्म और ठंडी सीटें, हेड-अप डिस्प्ले, बड़ी सनरूफ, 11 एयरबैग, ड्राइवर थकान पहचानने वाला सिस्टम, खास डिजाइन वाली टेल लाइट्स और V2L टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये SUV आराम, म्यूजिक सिस्टम और सेफ्टी के मामले में काफी आगे है.
बैटरी और रेंज
- बैटरी और रेंज की बात करें तो Tesla Model Y दो बैटरी विकल्पों में आती है. पहला- स्टैंडर्ड रेंज वर्जन जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 500 किमी है और लॉन्ग रेंज वर्जन जो 622 किमी तक की रेंज देता है. Tesla की बैटरियां अपनी एनर्जी एफिशिएंसी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. वहीं BYD Sealion 7 की सिंगल चार्ज पर रेंज 567 किमी (NEDC सर्टिफाइड) है, जो थोड़ी कम जरूर है, लेकिन तकनीकी मजबूती में यह भी पीछे नहीं है.
- कीमत की तुलना करें तो Tesla Model Y के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये तक जाती है. दूसरी ओर, BYD Sealion 7 के प्रीमियम वर्जन की कीमत 48.90 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वर्जन की कीमत 54.90 लाख रुपये है. इस लिहाज से देखा जाए तो BYD Sealion 7, Tesla Model Y की तुलना में करीब 10-13 लाख तक सस्ती है.
ये भी पढ़ें:-
कब लॉन्च होंगी Jaguar और Range Rover की इलेक्ट्रिक कारें? ये डिटेल्स जानना जरूरी
टॉप हेडलाइंस

