भारत के मुकाबले चीन में क्या है Tesla Model Y की कीमत? अंतर जानकर नहीं होगा यकीन
Tesla Model Y Price Comparison: टेस्ला कार दो वेरिएंट्स Standard RWD और Long Range RWD में पेश की गई है. आइए जानते हैं कि भारत और चीन में कार की कीमत में कितना अंतर है?

एलन मस्क की कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को लॉन्च किया था. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोला. भारत में टेस्ला की कार दूसरे देशों के मुकाबले काफी महंगी कीमत पर लॉन्च हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टेस्ला मॉडल Y की कीमत अलग-अलग देशों में इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स के चलते अलग है.
चीन में Tesla Model Y की कीमत 2 लाख 63 हजार 500 युआन है. भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह कीमत लगभग 32 लाख रुपये के बराबर होगी. वहीं भारत में इस कार को 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि अमेरिका और जर्मनी में भी टेस्ला कार की कीमत भारत के मुकाबले कम है.
भारत में टेस्ला कार महंगी होने के क्या हैं कारण?
- इसके पीछे पहला कारण इंपोर्ट ड्यूटी है. भारत में विदेशी बनी हुई पूरी कार (CBU- Completely Built Unit) पर 70 फीसदी तक टैक्स लगता है. एक कार पर ही 21 लाख से ज्यादा टैक्स देना पड़ता है. दूसरा कारण लॉजिस्टिक्स खर्च है, जोकि चीन के शंघाई प्लांट से मुंबई लाई गई हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट और कस्टम में भी भारी खर्च आता है.
- टेस्ला Model Y दो वेरिएंट्स (Standard RWD और Long Range RWD. Standard) में पेश की गई है. वेरिएंट में 60kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो लगभग 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी और यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार लगभग 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है.
- दूसरी तरफ, Long Range RWD वेरिएंट में 75kWh की NMC बैटरी है, जिसकी रेंज 622 किलोमीटर तक है और ये SUV 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है.
टेस्ला Model Y को भारत में कई Advanced Technological Features के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, रियर सीट के लिए अलग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही टेस्ला का प्रीमियम साउंड सिस्टम और Tesla ऐप के जरिए रियल-टाइम कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
पूरी फैमिली आराम से हो जाएगी फिट, Mitsubishi की स्टाइलिश 7-सीटर की कीमत सिर्फ इतनी
Source: IOCL























