टेस्ला की कार दुबई में बनी नाव, इस हाईटेक गाड़ी का सामने आया अनोखा वीडियो
Tesla Model Y EV Boat Mode: टेस्ला की हाईटेक कार का दुबई की बाढ़ में दौड़ते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जहां बाकी गाड़ियां रुकी हुई हैं. वहीं टेस्ला की कार पानी में चल रही है.

Tesla Model Y EV Boat Mode: दुबई में 16 अप्रैल को काफी तेज बारिश हुई. इसके चलते दुबई के कई इलाकों में जल-भराव की समस्या पैदा हो गई. यहां तक कि कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी नजर आई. दुबई की इस बाढ़ के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इन्हीं वीडियो में टेस्ला की एक कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें टेस्ला की मॉडल वाई ईवी (Model Y EV) पानी में दौड़ती नजर आ रही है.
टेस्ला की कार का बोट-मोड
दुबई की सड़कों पर भरे पानी में टेस्ला की मॉडल वाई ईवी (Model Y EV) दौड़ती नजर आई. इस वायरल वीडियो में एक तरफ जहां सभी गाड़ियां रुकी हुई नजर आ रही हैं, वहीं टेस्ला की कार पानी को चीरती हुई आगे बढ़ती हुई दिख रही है. पानी में दौड़ती कार को देखकर लोग इसे टेस्ला का बोट-मोड कह रहे हैं.
Tesla boat-mode 😯 #Dubai #rain pic.twitter.com/AGgHzxzEt5
— Faiza Anum (@FaizaStories) April 17, 2024
पानी में दौड़ती है टेस्ला की ये कार
ऐसा पहली बार नहीं है कि टेस्ला की कार को पानी में दौड़ते देखा गया हो. टेस्ला अपनी कारों की गहरे पानी में भी टेस्टिंग कर चुकी है. चीन में आने वाले तूफानों को देखते हुए टेस्ला ने पानी के अंदर मॉडल 3 (Model 3) और (Model Y) की टेस्टिंग की थी. टेस्ला ईवी इलेक्ट्रिक मोटर्स पर बेस्ड कार है, जो कि इंटरनल कंबंशन इंजन के अलावा कहीं और से हवा को अपने अंदर नहीं लेती है. इससे टेस्ला की कार ऐसी सड़कों पर दौड़ने में सक्षम हो पाती है.
देखा जाए तो ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों को पानी में उतारने से बचाने की कोशिश की जाती है. वहीं अगर लोग इस तरह अपनी इलेक्ट्रिक कार को पानी में लेकर जाए, तो उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है. इस तरह ईवी को पानी में ले जाने पर दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें
Citroen का ब्लू एडीशन मार्केट में हुआ लॉन्च, लिमिटेड स्टॉक खत्म होने से पहले उठाएं फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















