एक्सप्लोरर
Tesla और VinFast की भारत में धमाकेदार एंट्री: जानिए कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार भारत में टेस्ला ने अपना पहला शोरूम लॉन्च कर दिया है. वहीं, वियतनाम की कंपनी विनफास्ट (VinFast) भी जल्द ही अपनी कारों की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने जा रही है.

मस्क की टेस्ला और VinFast की भारत में एंट्री
Source : social media
Tesla & VinFast India Launch: भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री ने 15 जुलाई 2025 को दो दिग्गज कंपनियों-Tesla और VinFast की एंट्री के साथ नया मोड़ ले लिया है. अमेरिका की Tesla ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया, वहीं वियतनाम की VinFast ने भी इस दिन से भारत में अपने इलेक्ट्रिक SUV मॉडल्स की बुकिंग शुरू कर दी है.
एलन मस्क के लिए भारत क्यों है इतना महत्वपूर्ण?
- Tesla के CEO एलन मस्क के लिए भारत सिर्फ एक बाजार नहीं बल्कि एक रणनीतिक अवसर है. यूरोप में टेस्ला की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है और चीनी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में भारत, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार है, मस्क की रणनीति में अहम भूमिका निभा रहा है.
- भारत सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति ने टेस्ला को बड़ी राहत दी है. पहले, भारत में पूरी तरह से आयातित यानी CBU (Completely Built Unit) गाड़ियों पर 110% की भारी-भरकम इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी, जो टेस्ला जैसी विदेशी कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन 2025-26 के केंद्रीय बजट में इस ड्यूटी को 40,000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों के लिए घटाकर 70% कर दिया गया है.
- इसके अलावा, नई EV नीति के तहत कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. यदि कोई कंपनी अगले 3 वर्षों में 4,150 करोड़ का निवेश करती है और 5 वर्षों के भीतर भारत में स्थानीय प्रोडक्शन शुरू करती है, तो उसे हर साल 8,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां आयात करने की अनुमति मिलेगी और इंपोर्ट ड्यूटी में भी 15% तक की छूट मिल सकती है.
Tesla ने मुंबई में खोला अपना पहला शोरूम
- टेस्ला ने भी भारत में अपने कदम तेजी से बढ़ाए हैं. कंपनी ने मुंबई के BKC में 4,000 वर्गफुट में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. टेस्ला की चीन में बनी पहली खेप की करीब 5 गाड़ियां भारत पहुंच चुकी हैं. कंपनी ने भारत में Model Y और Model 3 के लिए होमोलोगेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और ऐसा माना जा रहा है कि सबसे पहले Model Y को लॉन्च किया जाएगा.
- यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 574 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. अनुमान है कि Model Y की शुरुआती कीमत 60 से 65 लाख के बीच हो सकती है. भविष्य में Model 3 और Model X जैसे मॉडल भी भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं, हालांकि Model X की कीमत काफी अधिक होगी.
- दूसरी ओर, वियतनाम की कंपनी VinFast भारत में स्थानीय असेंबली मॉडल पर काम कर रही है, जिससे उसकी गाड़ियों की कीमत प्रतिस्पर्धी बनी रह सकती है. कंपनी ने भारत के 27 शहरों में 32 शोरूम पहले ही शुरू कर दिए हैं और तमिलनाडु के थूथुकुडी में 400 एकड़ में फैले प्लांट की स्थापना की है.
- इस प्रोजेक्ट में $2 बिलियन (लगभग 16,621 करोड़) का निवेश किया गया है और इसका उद्देश्य पहले साल में 50,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करना है. आने वाले 5 वर्षों में कंपनी लगभग 3,500 लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है.
कैसी है VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs?
- VinFast ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 को लॉन्च से पहले दिल्ली, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ जैसे मेट्रो शहरों में शॉपिंग मॉल्स में शोकेस किया है.
- VF6 की लंबाई 4,241 मिमी है और इसमें 59.6 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 480 किलोमीटर की रेंज देती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp की पावर और 310 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 17 और 19 इंच के व्हील विकल्पों में आती है.
- VF7 VF6 से थोड़ी बड़ी SUV है जिसकी लंबाई 4,545 मिमी है और इसमें 59.6kWh और 70.8kWh दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं. यह कार सिंगल चार्ज पर लगभग 498 किलोमीटर की रेंज देती है और इसका हाई वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम और 8 एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है.
- VinFast की इन गाड़ियों की कीमतों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि VF6 की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये और VF7 की कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इन कीमतों के साथ VinFast, भारतीय बाजार में Tata, Mahindra और MG Motors जैसी कंपनियों के साथ कंपटीशन करने की स्थिति में आ गई है.
ये भी पढ़ें: क्या सीधे 68 लाख रुपये ले जाकर खरीद सकते हैं टेस्ला, या पहले करनी होगी बुकिंग? जानें डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















