फुल टैंक कराने पर चलती है 900 KM, 5 लाख रुपये वाली इस गाड़ी की खूब हो रही बिक्री
Tata Tiago Sales Report: टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है, जोकि टॉप एंड वेरिएंट के लिए 8.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. टियागो 12 वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में मौजूद है.

Tata Tiago Sales Report: टाटा मोटर्स की कारें भारतीय बाजार में खूब पसंद की जाती हैं. यही वजह है कि इन कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. इसी कड़ी में कंपनी की एंट्री लेवल टियागो हैचबैक बाजार में धूम मचा रही है. यह गाड़ी किफायती होने के साथ ही दमदार सेफ्टी और CNG इंजन के साथ आती है. पिछले महीने यानी मई महीने में टियागो को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है. घरेलू बाजार में यह मारुति Wagon R और Hyundai Grand i10 Nios को टक्कर देती है. आइए जानते हैं.
पिछले महीने यानी मई 2024 में टाटा टियागो को कुल 6 हजार 407 नए ग्राहकों ने खरीदा है. यह पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 8 फीसदी ज्यादा है. ये आंकड़े टियागो ICE और EV दोनों के हैं.
Tata Tiago की कीमत और फीचर्स
टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है, जोकि टॉप एंड वेरिएंट के लिए 8.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. टियागो 12 वेरिएंट्स में मौजूद है, जिसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मौजूद है. टियागो में 1199 cc 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 86 PS की पावर मिलती है और 3,300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क मिलता है.
टाटा टियागो सीएनजी में भी मार्केट में शामिल है. टियागो CNG में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 242 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है. टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.
गाड़ी देती है कितना माइलेज?
टाटा टियागो का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टाटा की यह कार 19 kmpl का माइलेज देती है. इसके साथ ही सीएनजी मोड में टाटा टियागो कार बेहतर माइलेज देती है.
अगर आप इसके दोनों टैंक को फुल कराएंगे, तो आसानी से 900 KM तक की यात्रा कर सकते हैं. टियागो सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 km/kg और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06 km/kg का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें:-
करोड़ों की Rolls-Royce से शख्स ने की खेत की जुताई! वायरल वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















