Tata Safari खरीदने के लिए हर महीने भरनी होगी कितनी EMI? जानिए कार लोन लेने का पूरा हिसाब
Tata Safari Down Payment Method: टाटा सफारी के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत भी 15 लाख रुपये से ज्यादा है. इस गाड़ी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है. जानिए लोन लेने के बाद हर महीने कितनी EMI भरनी होगी.

Tata Safari On EMI: टाटा सफारी एक बड़ी कार है. ये गाड़ी 6 और 7-सीटर लेआउट के साथ मार्केट में शामिल है. टाटा की इस कार में केवल डीजल वेरिएंट ही आता है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 26.79 लाख रुपये तक जाती है. टाटा सफारी के बेस मॉडल की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 17.96 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, इसे कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है.
कार लोन पर कैसे खरीदें Tata Safari?
टाटा सफारी के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 16.16 लाख रुपये का लोन मिलेगा. कार खरीदने के लिए लिये गए लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. इसके लिए आपको हमेशा ही क्रेडिट कार्ड का बिल पे करना चाहिए. इस कार लोन बैंक एक निश्चित ब्याज लगाती है, जिससे हर महीने एक तय अमाउंट आपको EMI के रूप में बैंक में जमा करनी होगी.
- टाटा सफारी खरीदने के लिए आपको करीब 1.80 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने करीब 40,200 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी.
- अगर कार खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 33,550 रुपये की किस्त भरनी होगी.
- टाटा की गाड़ी खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 29,200 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- अगर आप टाटा की ये कार खरीदने के लिए सात साल के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 84 महीनों तक 26 हजार रुपये जमा करने होंगे.
टाटा की इस गाड़ी के लोन लेते वक्त सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Brixton 1200 के फर्स्ट कस्टमर बने फिल्म स्टार आर माधवन, बाइक की कीमत इतनी कि खरीद लेंगे नई कार
Source: IOCL























