काफी सस्ते में मिल रही है Tata Nexon EV, इस तारीख तक रहेगा ऑफर, जानें डिटेल्स
Tata Nexon EV on Discount: टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की रियल रेंज के बारे में बात करें तो यह कार सिंगल चार्जिंग में 350-370 किलोमीटर तक जा सकती है. यह ईवी कई दमदार फीचर्स के साथ आती है.

Tata Nexon EV on Discount: टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नेक्सन EV काफी पॉपुलर मॉडल है. हाल ही में कंपनी ने इसे बड़े बैटरी पैक और ज्यादा फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इस मॉडल को नेक्सन EV 45 नाम दिया गया है. इसे 40.5kWh बैटरी पैक से रिप्लेस किया गया है. इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 489 km है.
टाटा मोटर्स की इस कार पर पूरे 40 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट की लिस्ट में ग्रीन बोनस, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिल जाएंगे. आप इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक मिलेगा. नेक्सन ईवी 489km में सर्टिफाइड रेंज मिलती है, जो 40.5kWh यूनिट की तुलना में 24km ज्यादा है.
क्या है टाटा नेक्सन EV की कीमत?
कंपनी का कहना है कि नेक्सन EV 45 के रियल-वर्ल्ड C75 साइकिल रेंज लगभग 350 से 370 किलोमीटर है. टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 17 लाख रुपये है. इस कार की कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखने के बाद ये एक शानदार कार कही जा सकती है.
इस प्राइस-रेंज में इलेक्ट्रिक कारों में इस गाड़ी की रियल रेंज बेहतर है. टाटा नेक्सन ईवी कई दमदार फीचर्स के साथ आती है. इस कार में एक फ्रंक और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है. इस कार की डिमांड गाड़ी के फीचर्स की वजह से भी काफी रही है.
टाटा नेक्सन ईवी में मिलती है इतनी रेंज
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की रियल रेंज के बारे में बात करें तो ये कार सिंगल चार्जिंग में 350-370 किलोमीटर तक जा सकती है. एबीपी न्यूज़ ने ये रेंज खुद इस गाड़ी को ड्राइव करके पता की है. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नेक्सन EV काफी पॉपुलर मॉडल है. कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक, ज्यादा पावर और ज्यादा फीचर्स के साथ अपडेट कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:-
एक झटके में बच जाएंगे एक लाख से ज्यादा! मार्च में Tata की गाड़ी खरीदने पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















