Tata Punch EV: अक्टूबर के अंत तक आएगी नई टाटा पंच ईवी, Citroen eC3 से होगा मुकाबला
अक्टूबर के अंत में टाटा पंच ईवी को लॉन्च किया जा सकता है, और इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 से होगा, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.43 लाख रुपये के बीच है.

Tata Punch EV Launch: टाटा मोटर्स 14 सितंबर को अपनी 2023 नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. इसके बाद कंपनी टाटा पंच ईवी को अपने अगले मॉडल के रूप में बाजार में लाएगी. इसकी लॉन्चिंग इस साल में अक्टूबर के अंत तक होने की संभावना है.
टाटा पंच ईवी
पंच ईवी का बाजार में सीधा मुकाबला Citroen eC3 होगा. इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी एमआर (नेक्सन ईवी रेंज में लोअर-स्पेक वेरिएंट) के नीचे, और टियागो ईवी हैचबैक के ऊपर रखा जाएगा. सूत्रों के अनुसार इसे टिगोर ईवी सेडान के एसयूवी-विकल्प के तौर पर बाजार में लाया जाएगा. जिसकी बाजार में काफी बिक्री होती है.
कैसी होगी टाटा पंच ईवी?
पंच ईवी में टाटा का जिपट्रॉन पावरट्रेन मिलेगा. यह कंपनी की पहली ईवी होगी, जिसमें बम्पर पर सामने की ओर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा. पंच ईवी में चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, एक अलग डिजाइन के नए अलॉय व्हील्स और इसके आईसीई मॉडल से अलग खास ईवी-स्पेसिफिक स्टाइलिंग अपडेट मिलने की संभावना है.
इंटीरियर
इसके इंटीरियर में नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे. जैसा नेक्सन फेसलिफ्ट में देखने को मिल रहा है. टाटा मोटर्स पंच ईवी को बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट से लैस कर सकती है, जो कि नेक्सन फेसलिफ्ट में देखने को मिलता है.
टाटा पंच ईवी पावरट्रेन
पंच ईवी टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ एएलएफए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो खासतौर से आईसीई प्लेटफार्म का अपडेटेड वर्जन है. इसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा. टिगोर, टियागो और नेक्सन ईवी की तरह, टाटा मोटर्स पंच ईवी को दो अलग-अलग बैटरी पैक और चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है.
कितनी होगी कीमत
अक्टूबर के अंत में टाटा पंच ईवी को लॉन्च किया जा सकता है, और इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 से होगा, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.43 लाख रुपये के बीच है. अब चूंकि टाटा मोटर्स पंच ईवी को टिगोर ईवी के एसयूवी-विकल्प के तौर पर लाना चाहती है, इसलिए इसकी कीमत भी उसी के आसपास होगी. फिलहाल टिगोर ईवी की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- होंडा ने लॉन्च की नई एलिवेट एसयूवी, 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
Source: IOCL























