Tata Tigore Electric: सुनिए! टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर फिर अपडेट होकर आ गई है, क्या चेंज हुए हैं ये देख लीजिए जरा
इलेक्ट्रिक कारों का जमाना है, तो ऑटोमेकर्स मौजूदा कारों में भी नए फीचर्स अपग्रेड कर रहे हैं. इसी क्रम में टाटा ने टिगोर इलेक्ट्रिक को नए अवतार में पेश किया है.

Updated Tata Tigor Electric: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने अपनी टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान कार के अपडेटेड वर्जन में लॉन्च कर दिया है. अब ये कार पहले से ज्यादा फीचर्स और रेंज के साथ पेश की गयी है. अब इस कार की कीमत 12.49 लाख रूपये से लेकर 13.75 लाख रूपये एक्स शोरूम तक होगी. आइये आपको बताते हैं इसमें और क्या कुछ खास बदलाव किये गए हैं.
नई टाटा टैगोर ईवी
नई टिगोर कंपनी ने इलेक्ट्रिक में फीचर्स के साथ लैदर सीट अपहोल्सटरी, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. साथ ही इस कार को एक और नए कलर मैग्नेटिक रेड के साथ भी उतारा गया है. इस नई अपडेटेड कॉम्पैक्ट सेडान कार में मल्टी-मोड रेजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जेडकनेक्ट), स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और टायर पंक्चर रिपेयर किट को सभी वेरिएंट्स में दिया जा रहा है. इस कार को सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक चलाया जा सकता है.
पावर पैक
नई टाटा टिगोर में आपको 26 kWh की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक देखने को मिलता है. इसमें IP67-रेटेड लिथियम-आईऑन बैटरी है, जो आल वैदर बेहतर परफॉर्मेंस देगी. इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 55kW की पावर और 170Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं इस कार को सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है.
मौजूदा मॉडल भी होगा अपग्रेड
टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी को इस इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च करते ही, सिर्फ एक महीने के अंदर 20,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल गयी है. टाटा वर्तमान ईवी मॉडल्स को अपडेट करने के साथ-साथ ,एक फ्री-ऑफ-कॉस्ट फीचर अपडेट पैक भी पेश किया है. जो 20 दिसंबर 2022 से टाटा के ऑथराइज्ड डीलरशिप पर उपलब्ध हो जायेगा. मौजूदा ग्राहकों को मल्टी-मोड रीजेन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (iTPMS ) और टायर पंचर रिपेयर किट जैसी सुविधाएं अपने कस्टमर्स को देगी. इसके साथ-साथ XZ+ और XZ+ DT कार मॉडल्स वाले ग्राहक स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी अपग्रेड भी प्राप्त कर सकते हैं.
नई कीमत
नई कीमतों के अनुसार अब टाटा टिगोर के XE मॉडल की कीमत 12,49,000 लाख रूपये, XT मॉडल की कीमत 12,99,000 लाख रूपये, XZ+ मॉडल की कीमत 13,49,000 लाख रूपये और XZ+ LUX मॉडल की कीमत 13,75,000 लाख रूपये है. सभी मॉडल्स की ये कीमतें एक्स-शोरूम है.
यह भी पढ़ें-
Car Modification: महिंद्रा थार को बनाने चले थे 'हाहाकार', कोर्ट ने सुना दी छह महीने की जेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















