Tata Harrier EV या Mahindra XEV 9e, दोनों में से किस प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना है बेहतर? जानें
Tata Harrier EV vs Mahindra XEV 9e: भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बनी हुई है. आइए जानें साइज, परफॉर्मेंस और रेंज के हिसाब से Harrier और XEV 9e में कौन सी EV बेहतर है.

Tata Harrier EV vs Mahindra XEV 9e: भारत का EV बाजार लगातार उभर रहा है और अब दो बड़ी कंपनियां Tata.ev और Mahindra अपनी-अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs के साथ आमने-सामने हैं. टाटा की Harrier EV और महिंद्रा की XEV 9e दोनों ही अपने-अपने सेगमेंट की बेहतर कार हैं. अगर आप इन दोनों कारों में से किसी एक को चुनने की सोच रहे हैं, तो आइए तुलना करते हैं साइज, पावर, रेंज और फीचर्स के आधार पर, ताकि आपके लिए फैसला करना आसान हो जाए.
साइज और डिजाइन
महिंद्रा XEV 9e साइज में टाटा हैरियर ईवी से थोड़ी बड़ी है. XEV 9e की लंबाई 4789mm और व्हीलबेस 2775mm है, जबकि हैरियर EV की लंबाई 4598mm और व्हीलबेस 2741mm है. दोनों ही 5-सीटर SUV हैं, लेकिन XEV 9e का डिजाइन अधिक फ्यूचरिस्टिक लगता है, जिसमें कूप स्टाइल सिल्हूट, लाइट बार, फ्लश डोर हैंडल और 19 या 20 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए हैं.
दूसरी ओर, Harrier EV अपने ICE वर्जन से मिलती-जुलती दिखती है, लेकिन इसमें भी लाइट बार और बड़े व्हील्स जैसी स्पोर्टी और एरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है. डिजाइन पसंद आपकी इंडिविजुअल प्रायोरिटी हो सकती है, XEV 9e जहां एकदम फ्यूचर लुक देती है, वहीं Harrier EV एक ज्यादा पारंपरिक SUV अपील रखती है.
परफॉर्मेंस और रेंज
XEV 9e में मिलता है 286bhp का सिंगल मोटर सेटअप, जो 59kWh और 79kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है. यह सेटअप 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है और एक बार चार्ज पर वास्तविक जीवन में लगभग 500 किमी की रेंज देने में सक्षम है. वहीं, Harrier EV के बैटरी स्पेसिफिकेशन आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डुअल मोटर और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप होगा, जो इसे 500Nm तक का टॉर्क देगा. रेंज की बात करें तो Harrier EV भी लगभग 500 किमी की वास्तविक रेंज दे सकती है. यानी पावर के मामले में Harrier EV थोड़ी आगे नजर आती है.
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में Mahindra XEV 9e और Tata Harrier EV दोनों ही SUV भविष्य की तकनीकों से लैस हैं, जो यूजर्स को प्रीमियम अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई हैं. Mahindra XEV 9e में पैटर्न लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, डॉल्बी एटमॉस से लैस 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), 7 एयरबैग्स, ADAS और रिमोट पार्किंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर, Tata Harrier EV में भी इसी स्तर की तकनीक मिलने की पूरी संभावना है, जिसमें रिमोट ड्राइव (Summon Mode), ADAS लेवल-2, पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम और बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं.
अब बात करें कीमत की, तो Mahindra XEV 9e की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 31.25 लाख तक जाती है. दूसरी ओर, Tata Harrier EV की कीमत अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत 22 लाख के आसपास होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 30 लाख तक जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कार और बाइक की बिक्री में इस राज्य ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! UP भी नहीं पीछे, जानिए टॉप-5 की लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























