एक्सप्लोरर
Tata ने 6 एयरबैग के साथ अपडेट की Harrier Adventure, कीमत पहले से भी सस्ती
Tata Harrier Adventure X: टाटा मोटर्स ने हैरियर के नए वैरिएंट Adventure X और X+ लॉन्च कर दिए हैं. 6 एयरबैग और ADAS फीचर्स के साथ ये SUV अब ज्यादा सस्ती और सेफ हो गई है. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.

ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Harrier Adventure X
Source : tatamotors
Tata Motors ने अपनी पॉपुलर SUV Harrier के दो नए वैरिएंट-Adventure X और Adventure X+ को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमतें 31 अक्टूबर 2025 तक वैध होंगी. खास बात ये है कि ये दोनों नए वैरिएंट पुराने Adventure वर्जन से ज्यादा फीचर्स के साथ सस्ते हैं. इस कीमत पर Tata ने SUV सेगमेंट में एक बार फिर बड़ा दांव खेला है.
नया Seaweed Green कलर और प्रीमियम इंटीरियर
- Tata Harrier Adventure X और X+ को एक नए Seaweed Green एक्सटीरियर कलर में लॉन्च किया गया है, जो पहले सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में उपलब्ध था. SUV के अंदर की बात करें तो इसमें- ड्यूल-टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम मिलता है, जो इसे एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है. पुराने Adventure वर्जन की तुलना में ये 55,000 रुपये सस्ती है, लेकिन इसके बावजूद इसमें ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Tata Harrier Adventure X में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन मिलता है, जो 170hp की ताकत देता है. ये SUV 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिससे शहर हो या ऑफ-रोड, हर रास्ते पर ये दमदार प्रदर्शन करती है. इस वेरिएंट में 17-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और नया ऑटोमैटिक वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसे प्रीमियम और सेफ बनाते हैं.
- Harrier Adventure X+ में इसके अलावा रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे और ज्यादा सेफ और स्मार्ट बनाते हैं. हालांकि इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स नहीं हैं, फिर भी ये वैरिएंट अपने सेगमेंट में शानदार वैल्यू ऑफर करता है. अगर आप एक स्टाइलिश, सुरक्षित और फीचर्स से भरपूर SUV चाहते हैं, लेकिन टॉप वेरिएंट की कीमत नहीं देना चाहते, तो Harrier Adventure X आपके लिए एक स्मार्ट चॉइस हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बड़ी फैमिली की पहली पसंद क्यों है Toyota Innova Hycross? कीमत से माइलेज तक जानें सब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















