करोड़ों की कार चलाते नजर आए अल्लू अर्जुन, फाइव स्टार होटल जैसी गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
Allu Arjun Luxury Car: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हाल ही में एक लग्जरी कार में स्पॉट किए गए. आइए इस लग्जरी SUV की कीमत, इंजन, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोड फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Allu Arjun Range Rover: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. अब एक बार फिर से एक्टर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी शानदार Range Rover SUV है, जिसे हाल ही में उन्हे अपने घर के आस-पास चलाते हुए देखा गया.
रेंज रोवर, लैंड रोवर का सबसे प्रतिष्ठित मॉडल है, जिसे दुनियाभर के सेलिब्रिटीज और पावरफुल पर्सनेलिटीज बेहद पसंद करते हैं. अल्लू अर्जुन जैसे सुपरस्टार के पास इस SUV का होना कोई हैरानी की बात नहीं है.
फाइव स्टार होटल जैसा इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल की तरह प्रीमियम लगता है, जिसमें हाई क्वालिटी लेदर फिनिश, वेंटिलेटेड और मसाजिंग सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं.
.@Suriya_offl anna was spotted driving his own Range rover car 🔥 pic.twitter.com/b2csFwTMq8
— Suriya Fans Club (@SuriyaFansClub) May 18, 2025
रेंज रोवर में 3.0 लीटर से लेकर 5.0 लीटर तक के पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं, जो दमदार परफॉर्मेंस और फास्ट एक्सेलरेशन के लिए जाने जाते हैं. इसके हाई टॉर्क आउटपुट की वजह से इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेस्ट माना जाता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
इस SUV की ऑफ-रोड क्षमताएं किसी मास्टर क्लास से कम नहीं हैं, जिसमें टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी यह बेहद स्मूद परफॉर्मेंस देती है.
टेक्नोलॉजी की बात करें तो रेंज रोवर ड्यूल टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है, जो इसे एक स्मार्ट SUV बनाते हैं.
कितना है रेंज रोवर का प्राइस टैग?
कीमत की बात करें तो रेंज रोवर इवोक 69.50 लाख रुपये से शुरू होती है, रेंज रोवर स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 1.45 करोड़ है, जबकि बेस मॉडल 2.40 करोड़ और टॉप मॉडल 4.55 करोड़ तक जाता है. माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के पास रेंज रोवर का टॉप-एंड मॉडल है जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ के आसपास है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन के कार कलेक्शन में रेंज रोवर के अलावा भी कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, जैसे Bentley Continental GT, पर्सनलाइज्ड वैनिटी वैन Falcon, Hummer H2 और Jaguar XJL. उनकी हर कार उनके दमदार और स्टाइलिश पर्सनालिटी को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















