Upcoming Skoda Cars: स्कोडा लाने वाली है 4 नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगा शामिल
Upcoming News Skoda Cars: स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सब-4 मीटर एसयूवी भी तैयार कर रही है, जिसे SK216 कोडनेम दिया गया है. इसे 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा.

New Skoda Cars: भारतीय बाजार में कुशाक और स्लाविया के शानदार प्रदर्शन के बाद, स्कोडा अब देश में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने नए BS6 मानदंडों के अनुसार अपनी अपडेटेड कोडियाक एसयूवी को फिर से पेश किया है. अगले कुछ कंपनी देश में 4-5 नई कारों को लॉन्च करने वाली है, जिसमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होंगे. चलिए जानते हैं कंपनी कौन सी नई कारें लाने वाली है.
नई स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा अपनी फोर्थ जेनरेशन सुपर्ब सेडान को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. यह मॉडल भी हमारे बाजार में लॉन्च किया जाएगा. जबकि स्कोडा BS6 फेज कंप्लेंट पावरट्रेन के साथ मौजूदा पीढ़ी की सुपर्ब सेडान को फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है.
स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट
सुपर्ब के साथ स्कोडा अपनी ऑक्टेविया सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को भी देश में लॉन्च करने वाली है. जिसमें सुपर्ब सेडान वाला पावरट्रेन मिलता है. इस पावरट्रेन को नए आरडीई उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया जाएगा. स्कोडा देश में ऑक्टेविया वीआरएस परफॉर्मेंस सेडान को भी पेश कर सकती है, जिसमें पुराने vRS के समान ही 245bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला इंजन है, लेकिन इसमें एक छोटे 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक ई-मोटर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. पेट्रोल इंजन 150bhp की पॉवर जेनरेट करता है, और बाकी का पॉवर इलेक्ट्रिक मोटर जेनरेट करता है.
नई स्कोडा एन्यॉक IV इलेक्ट्रिक
स्कोडा, अपनी Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ देश में EV सेगमेंट में प्रवेश करेगी. जिसे चालू वित्त वर्ष के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. इसे फॉक्सवैगन के MEB बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. जिसपर फॉक्सवैगन ID 4 और Audi Q4 e-tron को भी बनाया जाता है. इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 125kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें ड्यूल मोटर के साथ AWD सिस्टम मिलेगा. यह पावरट्रेन 265bhp की पॉवर जेनरेट करता है. यह कार केवल 6.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी. इसमें 513 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.
न्यू स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सब-4 मीटर एसयूवी भी तैयार कर रही है, जिसे SK216 कोडनेम दिया गया है. इसे 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी के मॉडिफाइड MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा. ब्रेजा में एक 1.5L पेट्रोल इंजन, जबकि वेन्यू में तीन इंजन के विकल्प मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- एमजी लाने वाली है कई नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























