इतनी महंगी कि खरीद लेंगे कई बंगले, भारत में इस शख्स के पास मौजूद है ये कार
Rolls Royce Drophead: रोल्स-रॉयस ड्रॉपहेड, फैंटम का कन्वर्टिबल वर्जन है. ये कार काफी बड़ी है. सड़क पर कई गाड़ियों के बीच भी ये एक अलग पहचान बनाती है. आइए इसकी कीमत और मालिक के बारे में जानते हैं.

Rolls-Royce Drophead Phantom: रोल्स-रॉयस की कारें भारत में काफी पॉपुलर हो रही हैं. इस ब्रांड की गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि इन्हें खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर है. मौजूदा समय में भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास कई रोल्स-रॉयस कारें हैं. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के पास रोल्स-रॉयस ड्रॉपहेड है. इस लग्जरी कार की कीमत 10 करोड़ रुपये के करीब है. गाड़ी की कीमत में एक या दो नहीं, बल्कि कई बंगले खरीदे जा सकते हैं.
रोल्स-रॉयस ड्रॉपहेड
रोल्स-रॉयस ड्रॉपहेड, फैंटम का कन्वर्टिबल वर्जन है. ये कार काफी बड़ी है. सड़क पर कई गाड़ियों के बीच भी ये एक अलग पहचान बनाती है. इस कार के बड़ी होने वजह से इसे एक बार ड्राइव करना ही बड़ी बात है. इस कार में लगी बड़ी ग्रिल और रोल्स-रॉयस मस्कट इसे अलग पहचान दिलाने के लिए काफी है, लेकिन नौका जैसी इसकी डेक और इंटीरियर इस गाड़ी को एक्सपेंसिव क्लब में शामिल करता है.
रोल्स-रॉयस ड्रॉपहेड के इंटीरियर में ज्यादा गैजेट्स नहीं दिए गए हैं, जिस वजह से इसे साधारण तरीके से ही ड्राइव किया जा सकता है. इस गाड़ी में V12 इंजन लगाया गया है. इस कार की राइड क्वालिटी की बात करें, तो ये कार चलाने में ऐसी लगती है जैसे नाव की तरह तैर रही हो. ये गाड़ी चौड़ी सड़क पर ही चलाई जा सकती है. अब भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस की ये कार सेल के लिए मौजूद नहीं है.
आकाश अंबानी को गाड़ी में किया गया स्पॉट
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को अक्सर इस गाड़ी को ड्राइव करते हुए स्पॉट किया जाता रहा है. पिछले महीनों गाड़ी की फ्रंट सीट पर आकाश के साथ उनकी बहन ईशा अंबानी बैठी थीं. वहीं आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी गाड़ी की पीछे बैठकर राइड एंजॉय करती नजर आईं थीं.
यह भी पढ़ें:-
MG M9 vs Kia Carnival vs Toyota Vellfire: कौन है साइज में सबसे बेहतर MPV? जानें पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















