MG M9 vs Kia Carnival vs Toyota Vellfire: कौन है साइज में सबसे बेहतर MPV? जानें पूरी डिटेल्स
MG M9 vs Kia Carnival vs Toyota Vellfire: एमजी एम9 जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है और इसका सीधा मुकाबला Kia Carnival और Toyota Vellfire से हो सकता है. आइए जानते हैं साइज में सबसे आगे कौन है.

लंबाई में MG M9 सबसे आगे
लंबाई के मामले में MG M9 इस तुलना में सबसे लंबी MPV है. इसकी लंबाई 5200 मिमी है, जबकि Kia Carnival की लंबाई 5155 मिमी और Toyota Vellfire की लंबाई 5010 मिमी है. तीनों ही कारें 5 मीटर से लंबी हैं, जो इन्हें सुपर प्रीमियम कैटेगरी में रखती है.
चौड़ाई और ऊंचाई
जब बात वाहन की चौड़ाई की होती है, तो MG M9 सबसे आगे निकलती है क्योंकि इसकी चौड़ाई 2000 मिमी है, जो कि Kia Carnival की 1995 मिमी और Toyota Vellfire की 1850 मिमी चौड़ाई से ज्यादा है.
वहीं ऊंचाई के मामले में Toyota Vellfire सबसे ऊपर है, जिसकी ऊंचाई 1950 मिमी है. इसके बाद MG M9 की ऊंचाई 1840 मिमी है और Kia Carnival की ऊंचाई सबसे कम 1775 मिमी है. इसका मतलब है कि भले ही Vellfire लंबाई के मुकाबले में तीसरे नंबर पर हो, लेकिन ऊंचाई में सबसे उपर है, जिससे इसका रोड पर प्रेजेंस और हेडरूम बेहतर होता है.
कैसा है व्हीलबेस?
अगर हम व्हीलबेस की बात करें गाड़ी के दोनों पहियों के बीच की दूरी की, तो MG M9 इस मामले में सबसे आगे है. इसका व्हीलबेस 3200 मिमी है, जो Kia Carnival के 3090 मिमी और Toyota Vellfire के 3000 मिमी से ज़्यादा है. इसका मतलब है कि MG M9 के अंदर बैठने की जगह और लेग स्पेस सबसे ज्यादा होगा, जिससे सफर और भी आरामदायक बनेगा.
व्हील साइज
अब अगर हम व्हील साइज की बात करें, तो MG M9 और Toyota Vellfire दोनों ही 19 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं, वहीं Kia Carnival में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो थोड़े छोटे हैं और स्टाइल में थोड़ा पीछे रह जाते हैं.
अगर हम इन तीनों MPV की तुलना एक नजर में करें, तो MG M9 की लंबाई 5200 मिमी, चौड़ाई 2000 मिमी, ऊंचाई 1840 मिमी, व्हीलबेस 3200 मिमी और व्हील साइज 19 इंच है. Kia Carnival की लंबाई 5155 मिमी, चौड़ाई 1995 मिमी, ऊंचाई 1775 मिमी, व्हीलबेस 3090 मिमी और व्हील साइज 18 इंच है. वहीं Toyota Vellfire की लंबाई 5010 मिमी, चौड़ाई 1850 मिमी, ऊंचाई 1950 मिमी, व्हीलबेस 3000 मिमी और व्हील साइज 19 इंच है.
इन डायमेंशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि MG M9 एक बार फिर से इस सेगमेंट में बेहतर है. इसे भारत में जल्द ही MG Select डीलरशिप्स के जरिए लॉन्च किया जाएगा और यह शुरुआत में देश के 30 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें:
फुल टैंक पर चलेगी 1000 किमी, Maruti की इस Hybrid SUV पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट
Source: IOCL





















