जल्द ही लॉन्च होगी रेनो डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल कार, जानें क्या है फीचर्स
अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में रेनो डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल कार लॉन्च होने जा रही है. इसे कंपनी ने इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया था. इसमें पॉवरफुल 1.3 लीटर, 4 सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 153 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क पैदा करता है.

नई दिल्लीः अगर आप एक स्पोर्टी फिचर के साथ किसी नई गाड़ी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि रेनो डस्टर अपने दमदार अवतार में जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. इस रेनो डस्टर में कंपनी ग्राहकों को टर्बो-पेट्रोल इंजन देने जा रही है. रेनो डस्टर निर्माता कंपनी ने इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया था.
कंपनी ग्राहकों के दिलों को लुभाने में कामयाब रही थी. ज्यादातर लोग इसका इंतजार कर रहे थे. वहीं कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण रेनो डस्टर के बाजार में आने में देरी हुई है. वहीं अब कंपनी टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली रेनो डस्टर को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि रेनो डस्टर को इस साल अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है.
1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है खासियत
लॉन्च होने जा रही नई रेनो डस्टर की सबसे बड़ी खासियत इसका पॉवरफुल 1.3 लीटर, 4 सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 153 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क पैदा करता है. यह 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. बता दें कि निसान किक्स में यह पावरट्रेन पहले से मौजूद है. इसके साथ रेनो इंडिया ने पुष्टि की है कि मौजूदा बीएस 6 अनुपालन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 104 बीएचपी और 142 एनएम टॉर्क बनाता है, नए टर्बो-पेट्रोल विकल्प के साथ बिक्री पर रहेगा.
डिजाइन में होगा बदलाव
रेनो डस्टर में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ और भी कई बदलाव कर सकती है. जिससे यह अपने पुराने वैरियंट से अलग दिख सकती है. बताया जा रहा है कि डस्टर के नए मॉडल की डिजाइन में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें ग्रिल और फॉगलैम्प हाउसिंग पर रेड ऐक्सेंट्स दिए जा सकते हैं. बता दें कि फरवरी में ऑटो एक्सपो में पेश की गई रेनॉल्ट डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल कार मॉडल में लाल रंग का नया लोगो और इसके साथ पीछे की तरफ कम क्लैडिंग और मोटे रूफ रेल्स दिए गए थे. ग्राहकों को उम्मीद है कि ऑटो एक्सपो में दिखाए गए मॉडल जैसा बदलाव लॉन्च हो रही कार में मिल सकते हैं.
ये फीचर्स होंगे शामिल
रेनो डस्टर टर्बो-इंजन वाली कार में ग्राहकों को एबीएस, ईबीडी, टिल्ट अजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, रूफ रेल्स, इल्युमिनेटेड और कूल्ड ग्लवबॉक्स, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ड्यूल एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल सकते हैं.
टॉप वेरियंट के फीचर
रेनो डस्टर टर्बो-इंजन एसयूवी के टॉप वेरियंट में बदलाव किया जा सकता है. इसमें ग्राहकों को हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर वॉश और वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. टर्बो-पेट्रोल इंजन को डस्टर के मिड और टॉप वेरियंट में दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























