GPS Use in Vehicles: बड़े काम का है गाड़ियों में मिलने वाला ये फीचर, 'चोर भी डरते हैं इससे'
GPS Use: अंजलि ने अपना सामान और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पैकर्स एंड मूवर्स की सहायता से देहरादून उत्तराखंड शिफ्ट किया, लेकिन कंपनी की तरफ से उनके स्कूटर डिलीवर न करके उसे कहीं छिपाने की कोशिश की.

GPS in OLA: आजकल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रहीं हैं, जोकि ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. किसी भी गाड़ी मालिक को सबसे ज्यादा चिंता अपने गाड़ी के चोरी होने की होती है. लकिन आजकल गाड़ियों में मिलने वाला जीपीएस फीचर इस चिंता से निजात देने का काम कर रहा है. हाल ही चोरी हुआ एक स्कूटर जीपीएस की मदद से आपस अपने मालिक के पास आ गया. जिसके बारे में आगे हम जानकारी देने जा रहे हैं.
ऐसे गुम हुआ स्कूटर
ओला स्कूटर की मालकिन अंजलि देहरादून की रहने वाली हैं और जोधपुर, में जॉब करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना कुछ सामान और इलेक्ट्रिक स्कूटर पैकर्स एंड मूवर्स की सहायता से देहरादून उत्तराखंड भेजा था. लेकिन कंपनी की तरफ से उनके स्कूटर डिलीवर न करके उसे कहीं छिपाने की कोशिश की. जिसके बाद स्कूटर की मालकिन अंजलि को स्कूटर कंपनी और पुलिस की मदद लेनी पड़ी.
@Olacabs @OlaElectric @ola_supports my OLA ELECTRIC SCOOTER IS STOLEN we reported the FIR in local police sent the mail to litigation@olaelectric.com
— Anjali Pal (@anjalipal8477) April 11, 2023
insecure.support@olacabs.com
Litigation@olacabs.com
we request @OlaElectric to track the scooter
Chassis no. P53ABDCB6BMA04806 pic.twitter.com/dowOIoZtkk
स्कूटर वापस मिलने जीपीएस की अहम भूमिका
स्कूटर को गुम होता देख अंजलि ने पुलिस की मदद लेने के साथ-साथ स्कूटर बनाने वाली कंपनी से इसमें मौजूद जीपीएस की मदद से इसकी लोकेशन की मांग की. जिसमें कंपनी की तरफ से बराबर सहयोग किया गया. जिससे पुलिस इसका पता लगाने में कामयाब हुई और स्कूटर वापस अपने मालिक के पास पहुंच गया. स्कूटर के वापस मिलते ही स्कूटर के मालिक ने पुलिस और इसको बनाने वाली कंपनी को धन्यवाद दिया.
I GOT MY OLA SCOOTER BACK🥰 special thanks to @OlaElectric @ola_supports @bhash they provided us the ola location several times.
— Anjali Pal (@anjalipal8477) April 13, 2023
And special thanks to the sub inspector @SulochanaJaat and rajendra sir posted in basani police station jodhpur @CP_Jodhpur @JdprRuralPolice https://t.co/qxH3AERtk1 pic.twitter.com/DnfYeylXLD
ऐसे काम करता है जीपीएस
जीपीएस यानि (Global Position System) लोकेशन की जानकारी बताने वाली एक डिवाइस है. जिसका प्रयोग आजकल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में कर रही हैं. इस सिस्टम की वजह से कंपनी को आपकी गाड़ी की लोकेशन मिलती रहती है. आप जहां भी जायेंगे इसकी जानकारी कंपनी के पास होगी. लेकिन कई बार कुछ वजह से इसके सिग्नल मिलने में दिक्कत भी आती है, जब गाड़ी ऐसी जगह पर हो जहां सिग्नल का पहुंचना मुश्किल हो.
यह भी पढ़ें- Car Care: अगर आपके पास भी निसान कार है, तो इस ऑफर का फायदा उठा लीजिये!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























