इस बार IPL की ऑफिशियल पार्टनर बनी टाटा की ये कार, इन प्लेयर्स को एक लाख का ईनाम देगी कंपनी
IPL में Tata Motors की तरफ से मैच के हाई स्ट्राइक रेट प्लेयर को एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा. आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी IPL 2021 अगले महीने से शुरू होने जा रही है. हर साल आईपीएल में कोई न कोई कार ऑफिशियल पार्टनर बनती है और इस साल ये मौका मिला है टाटा सफारी को. जी हां इस साल टाटा मोटर्स की लेटेस्ट कार टाटा सफारी को आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है. ये कार फरवरी में ही लॉन्च की गई है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
लगातार चौथी बार पार्टनर बन रही टाटा इस मौके पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवास्तव ने कहा, "इस साल का आईपीएल हमारे लिए खास है क्योंकि इस टूर्नामेंट ने एक मुश्किल साल के बाद भारतीय वैन्यू पर वापसी की है. 2021 टूर्नामेंट का उत्साह काफी ज्यादा होगा क्योंकि भारत में क्रिकेट प्रेमी शानदार लीग का अपने घरेलू स्टेडियम में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. हम लगातार चौथे साल बीसीसीआई के साथ अपना योगदान देते हुए रोमांचित हैं."
9 अप्रैल से शुरू होगा IPL बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. इसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इसके अलावा इस साल के मैच सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता समेत 6 प्रमुख शहरों में ही होंगे. आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस लीग में Tata Motors की तरफ से मैच के हाई स्ट्राइक रेट प्लेयर को एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
10 लाख के बजट में लेना चाहते हैं कार तो ये लेटेस्ट ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद Maruti से लेकर Tata तक, होली पर कार खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंटटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















