एक्सप्लोरर
आ रही जल्द नई Tata Punch Facelift, टेस्टिंग में दिखा नया लुक और दमदार फीचर्स, जानें कब तक होगी लॉन्च
नई Tata Punch Facelift बेहतर लुक और नए फीचर्स के साथ एक बार फिर से बाजार में उतरने के लिए तैयार है. इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया हैं. आइए इसके डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स जानते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : social media
Tata Punch लॉन्च के बाद से ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है. इसकी मजबूत बनावट, अच्छा माइलेज और किफायती कीमत ने इसे लोगों की पहली पसंद बना दिया. अब टाटा मोटर्स इस SUV को नए अंदाज में लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरों से साफ है कि Tata Punch Facelift लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार है और इसमें पहले से ज्यादा नए बदलाव देखने को मिलेंगे.
2026 में हो सकती है लॉन्च
- नई Tata Punch Facelift के टेस्ट मॉडल सड़कों पर देखे गए हैं. इन गाड़ियों में डुअल-टोन रूफ और Punch EV से मिलता-जुलता लुक नजर आ रहा है. टेस्टिंग के अंतिम चरण में पहुंच चुकी ये SUV 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है. इससे साफ है कि कंपनी अब ज्यादा इंतजार नहीं कराने वाली.
Tata Punch Facelift का नया डिजाइन
- डिजाइन की बात करें तो नई Punch Facelift का लुक पहले से ज्यादा फ्रेश और मॉडर्न होगा. सामने की तरफ नया बम्पर दिया गया है, जो कार को एक नया चेहरा देता है. एलईडी DRL अब पतले और ज्यादा स्टाइलिश दिखते हैं. कुछ वेरिएंट में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं, जो SUV को और बेहतर बनाते हैं.
फीचर्स में मिलेगा बड़ा अपग्रेड
- नई Tata Punch Facelift में कई ऐसे फीचर्स मिल सकते हैं जो इसे सेगमेंट में और मजबूत बनाएंगे. टेस्टिंग मॉडल में 360-डिग्री कैमरा देखा गया है, जिससे पार्किंग और सेफ्टी दोनों आसान होंगी. इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जिस पर रोशन Tata लोगो होगा. इसके साथ 10.2 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, नया डैशबोर्ड डिजाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. कुछ वेरिएंट में लेवल 2 ADAS फीचर भी दिया जा सकता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- इंजन के मामले में Tata Punch Facelift में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसमें वही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पहले से भरोसेमंद है. इसके साथ CNG वेरिएंट भी मौजूद रहेगा. गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kia Syros या Mahindra XUV 3XO: फीचर्स के मामले में कौन सी SUV है ज्यादा बेहतर? खरीदने से पहले जान लें अंतर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















