ये है मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की पसंदीदा कार, भारत में क्या है गाड़ी की कीमत?
Kokilaben Ambani Car: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की तबियत खराब है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. आइए इनकी फेवरेट कार के बारे में जानते हैं.

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी की तबियत काफी खराब है. हाल ही में कोकिलाबेन अंबानी को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन में एडमिट कराया गया. कोकिलाबेन अंबानी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. कोकिलाबेन अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोकिलाबेन अंबानी की फेवरेट गाड़ी Mercedes Benz है. वहीं, इनके पति धीरूभाई अंबानी को अपनी कैडिलैक लिमोजीन बहुत पसंद थी. भारत में मर्सिडीज बेंज कार की शुुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये के करीब है, जो कि 3.71 करोड़ रुपये तक जाती है.
कितना लग्जरी है बेटे मुकेश अंबानी का कार कलेक्शन?
मुकेश अंबानी के पास मौजूद कारों में पहले नंबर पर Rolls-Royce Cullinan है. जो उन्हें बहुत पसंद है. इस कार की प्राइस करीब 13 करोड़ रुपये के आस पास है. रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी की कारों की लिस्ट में दूसरी सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे है, जिसे उन्होंने काफी समय पहले खरीदा था. इस कार की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है. इस कार में ढेर सारे फीचर्स के साथ शानदार लुक मिलता है.
मुकेश अंबानी के पास महंगी और लग्जरी कारों की लिस्ट में एक बेहद लग्जरी कार मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड भी शामिल है. उनके इस कार की बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है. मुकेश अंबानी के पास सबसे सुरक्षित कार के तौर पर कई बुलेटप्रूफ कारें भी मौजूद हैं.
ये कारें भी कलेक्शन में मौजूद
मुकेश अंबानी के पास एक बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी (आर्मर्ड) कार भी उपलब्ध है. यह एक बुलेटप्रूफ कार है. इस कार की बाजार में कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये के आसपास है. मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कारों में पांचवें नंबर पर एक फरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल है. यह एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स मॉडल है, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था. यह फरारी की पहली हाइब्रिड है. बाजार में इस कार की कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
GST कम होने के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Alto? यहां जानिए डिटेल्स और कीमत
Source: IOCL





















