आम आदमी के लिए ये है सबसे सस्ती ऑटोमैटिक 7-सीटर कार, जानें माइलेज और कीमत
Cheapest Automatic Car: अगर आप कम बजट में बड़ी फैमिली कार चाहते हैं तो Renault Triber आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. आइए गाड़ी की डिटेल्स जानते हैं.

अगर आप शहर में चलाने के लिए एक सस्ती, आरामदायक और ज्यादा स्पेस वाली ऑटोमैटिक कार ढूंढ रहे हैं, तो Renault Triber आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है. यह इस समय भारत की सबसे किफायती ऑटोमैटिक MPV मानी जाती है, जो कि मिडिल क्लास फैमिली के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है. खासतौर पर सिटी ट्रैफिक में इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स काफी मददगार साबित होता है. आइए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं.
कितनी है Renault Triber की कीमत?
Renault Triber की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 5.76 लाख है, जो इसे बजट सेगमेंट में सबसे सस्ती 7-सीटर बनाती है. वहीं इसका ऑटोमैटिक AMT वेरिएंट करीब 8.39 लाख से शुरू होता है. इस कीमत पर आपको 7 सीटें और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलना इसे Maruti Ertiga और Kia Carens जैसी गाड़ियों से काफी सस्ता बनाता है. कम बजट में बड़ी फैमिली कार चाहने वालों के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है.
इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज
Renault Triber में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो करीब 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन स्मूद ड्राइविंग के लिए जाना जाता है और शहर की रोजाना ड्राइव के लिए पूरी तरह फिट है. इसमें मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं. माइलेज की बात करें तो Triber लगभग 17 से 20 KMPL तक का माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट की 7-सीटर कार के हिसाब से काफी अच्छा है.
फीचर्स, सेफ्टी और राइवल्स
Renault Triber में 8-इंच टचस्क्रीन, Android Auto और Apple CarPlay, रियर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका मुकाबला Maruti Ertiga, Kia Carens, Mahindra Bolero Neo और Maruti Eeco से माना जाता है, लेकिन कीमत के मामले में Triber सबसे आगे है. बता दें कि Renault Triber उन लोगों के लिए बेहतरीन कार है, जो कम बजट में 7-सीटर ऑटोमैटिक कार चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:-
ये है देश की पहली गियरबॉक्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक, टॉप स्पीड से कीमत तक जानिए सब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























