मानसून में ड्राइविंग से पहले जरूर करें ये 5 कार चेक्स, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
Car Safety Tips: मानसून में ड्राइविंग करना अक्सर मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सुरक्षित यात्रा के लिए कार की समय रहते तैयारी बेहद जरूरी है, क्योंकि जरा सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है.

Car Safety Tips In Monsoon: भारत में मानसून का मौसम जहां एक ओर राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह कार ड्राइविंग के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी करता है. गीली सड़कों, कम विजिबिलिटी और ट्रैफिक जाम के बीच यदि आपकी कार तैयार न हो, तो समस्या खड़ी हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि मानसून से पहले ही अपनी कार को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाए. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मानसून से पहले कार में चेक करें ये 5 अहम चीजें
1. टायरों की स्थिति
मानसून के दौरान टायरों की ग्रिप सबसे जरूरी होती है क्योंकि बारिश में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं. इसीलिए, टायर की ट्रेड डेप्थ कम से कम 2.5 मिमी होनी चाहिए. कोई भी टायर कटा-फटा या घिसा हुआ नहीं होना चाहिए. टायर में जरूरत से ज्यादा हवा नहीं भरनी चाहिए और अगर टायर 4-5 साल पुराना है या 40,000-50,000 किमी से ज्यादा चल चुका है, तो उसे बदलवा लेना ही बेहतर होता है. साथ ही, मानसून से पहले एक बार टायर स्पेशलिस्ट से अलाइनमेंट और बैलेंसिंग जरूर करवा लेना चाहिए.
2. विंडशील्ड वाइपर
बारिश में क्लियर विजिबिलिटी बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है, और विंडशील्ड वाइपर इसमें आपकी मदद करते हैं. वाइपर की रबर स्ट्रिप घिसी या फटी हुई तो नहीं, यह जरूर चेक करें. वॉशर फ्लूइड की नोजल कहीं जाम तो नहीं है और फ्लूइड में कोई गंदगी या कीचड़ नहीं है, यह भी जांच लें. विंडशील्ड पर रेन-रेपेलेंट कोटिंग भी लगवाना अच्छा रहेगा.
3. लाइटिंग सिस्टम
बारिश और कोहरे में ड्राइविंग करते समय हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स ही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. इसलिए, चेक करें कि हेडलाइट और फॉग लाइट की ब्राइटनेस सही है या नहीं. लैंस पर धुंध, धूल या धुंधलापन तो नहीं है – यह भी ध्यान दें. इसके अलावा टेललाइट और इंडिकेटर भी सही से काम कर रहे हैं या नहीं, इसे भी सुनिश्चित करना जरूरी है. तेज बारिश में यही लाइटिंग सिस्टम आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा बन जाते हैं.
4. ब्रेकिंग सिस्टम
बरसात में सड़कें गीली होती हैं और ब्रेकिंग पर असर डाल सकती हैं. ऐसे में ब्रेक का समय पर और सही से काम करना जरूरी है. इसके लिए ब्रेक पैड घिसे तो नहीं हैं, इसे जांचें. ब्रेक लगाते समय कोई आवाज या झटका महसूस हो रहा है, तो वह इशारा हो सकता है कि ब्रेकिंग सिस्टम को चेक करवाने की जरूरत है. साथ ही ब्रेक फ्लूइड का स्तर भी पूरा होना चाहिए. सस्ते ब्रेक पैड्स की बजाय Quality braking सिस्टम का इस्तेमाल करें क्योंकि आपकी जान की कीमत किसी भी बचत से बड़ी है.
5. जंग और एंटी-रस्ट कोटिंग
मानसून के दौरान पानी गाड़ी के मेटल हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है और जंग लग सकती है. इसलिए यह देखना जरूरी है कि बॉडी पैनल्स पर जंग का कोई निशान तो नहीं है. खासकर दरवाजों, बोनट या अंडरबॉडी हिस्सों में रस्टिंग के शुरुआती लक्षणों को पहचानें. समय पर एंटी-रस्ट कोटिंग करवा लें और अगर जंग बहुत ज्यादा हो तो उस हिस्से को बदलवा देना ही बेहतर होगा. इससे कार की लाइफ बढ़ेगी और रीसेल वैल्यू भी बेहतर बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Audi, BMW या Porsche? कौन है दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी, देखें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























