लॉन्च होने के साथ ही नंबर 1 बनी MG Windsor कार, टाटा की पॉपुलर EVs को छोड़ा पीछे, जानें फीचर्स
MG Windsor EV: एमजी विंडसर ईवी ने FY 2025 में 19,394 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार का खिताब हासिल किया है. आइए इसके खास फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में जानते हैं.

MG Windsor EV: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में लगातार बढ़ती डिमांड के बीच MG Windsor EV ने बिक्री के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. FY 2025 में, Windsor EV ने 19,394 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पोजिशन हासिल की है.
खास बात ये है कि MG की ये कार लगातार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है. आइए विस्तार से जानते हैं.
EV बिक्री में टॉप-10 कारों की लिस्ट
भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में FY2025 के दौरान ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ा है, और इस दौरान MG Windsor EV सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी है.
MG Windsor EV ने कुल 19,394 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जिससे ये नंबर-1 बनकर उभरी है. इसके बाद दूसरे स्थान पर Tata Punch EV रही, जिसकी 17,966 यूनिट बिकीं. तीसरे स्थान पर Tata Tiago EV रही जिसे 17,145 ग्राहकों ने खरीदा. Tata Nexon EV चौथे स्थान पर रही और इसकी 13,978 यूनिट बिकीं. पांचवें स्थान पर MG Comet EV रही, जिसकी बिक्री 10,149 यूनिट रही.
आठवें स्थान पर रही Mahindra XEV 9e
छठे स्थान पर Tata Curvv EV रही, जिसने 7,534 यूनिट बेचीं. वहीं सातवें नंबर पर MG ZS EV रही, जिसकी बिक्री 7,042 यूनिट रही. Mahindra XEV 9e आठवें स्थान पर रही जिसकी बिक्री 5,422 यूनिट रही. 9वें नंबर पर Mahindra XUV400 रही जिसे 4,843 ग्राहकों ने पसंद किया. वहीं दसवें स्थान पर Tata Tigor EV रही, जिसकी बिक्री 4,820 यूनिट रही.
MG Windsor EV क्यों बनी सबसे बड़ी पसंद?
MG Windsor EV के टॉप पर पहुंचने के पीछे कई कारण हैं. इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम है, जो ग्राहकों को आकर्षित करता है. इसमें फैमिली फ्रेंडली MPV जैसी जगह दी गई है, जिससे यह बड़े परिवारों के लिए भी एक परफेक्ट EV बनती है. MG Windsor EV अलग-अलग बैटरी वैरिएंट्स में आती है, जो लॉन्ग रेंज ऑफर करती है. इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कंसोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत भी अन्य प्रीमियम EVs के मुकाबले किफायती है, जिससे यह ज्यादा वैल्यू फॉर मनी विकल्प बनती है.
Tata EVs का बना हुआ है दबदबा
भले ही MG Windsor EV ने टॉप पोजिशन हासिल की हो, लेकिन Tata Motors का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो अब भी मजबूत है. Tata की चार कारें-Punch EV, Tiago EV, Nexon EV और Tigor EV इस लिस्ट में शामिल हैं, जो यह साबित करता है कि Tata के EV मॉडल्स को अब भी ग्राहकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक में चलेगा इतना KM, कॉलेज और ऑफिस जाने के लिए बेस्ट रहेगा ये Scooter, जानें EMI का हिसाब

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL