MG VS HEV: भारत में स्पॉट हुई एमजी वीएस HEV एसयूवी, जल्द हो सकती है लॉन्च?
एमजी वीएस में 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन है जो कंबाइंड तौर पर 177 एचपी पॉवर जेनरेट करता है, जिसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

MG VS HEV Spied in India: एमजी वीएस HEV (हाइब्रिड) को पहली बार भारत में बिना कवर के देखा गया है. यह कार थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे बाजारों में बिकने वाली एस्टर की रीस्टाइल वर्जन है.
क्या अलग है?
एमजी वीएस हाइब्रिड को जुलाई 2022 में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था, और इसमें मौजूदा जेनरेशन के एस्टर के मुकाबले नया फेशिया, नए हेडलैम्प और एक क्लोज्ड ग्रिल है, जिसे अन्य बाजारों में ZS के नाम से जाना जाता है.
इंटीरियर
अंदर की तरफ, वीएस हाइब्रिड में एक नया डैशबोर्ड है; भारत-स्पेक एस्टर की तुलना में इसमें फुली अपडेटेड सेंट्रल टनल है जिसमें नया गियर लीवर है. इसके अलावा, हाल ही में देखे गए स्पाई शॉट्स में केबिन का ज़्यादा हिस्सा दिखाई नहीं देता है. जबकि थाई-स्पेक मॉडल में डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलता है.
पावरट्रेन, लॉन्च डिटेल
एमजी वीएस में 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन है जो कंबाइंड तौर पर 177 एचपी पॉवर जेनरेट करता है, जिसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह तकनीक मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड और टोयोटा हाइडर हाइब्रिड के समान है.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
नेक्स्ट-जेन एमजी एस्टर का डिजाइन हाल ही में लीक हुआ था, जिसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़े बदलाव नजर आए थे. अब यह देखना बाकी है कि क्या एमजी भारत में एस्टर के लिए वीएस के सामन बदलाव के साथ मिड-लाइफ़ फेसलिफ्ट पेश करेगी या नहीं, और जब तक कि कुछ साल बाद न्यू-जेन मॉडल न आ जाए, तब तक कंपनी इसी फेसलिफ्ट मॉडल की बिक्री कर सकती है. उम्मीद है कि MG भारत में एस्टर के लिए एक मज़बूत-हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करेगी, और 2025-2028 के बीच भारत में कंपनी के लॉन्च किए जाने वाले आठ प्रोडक्ट्स के हिस्से के रूप में इस मिडसाइज़ एसयूवी को अपडेट किया जा सकता है. वहीं इस साल, MG देश में ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट और क्लाउड EV पेश करेगी.
यह भी पढ़ें -
देखिए 2024 Renault Kwid का रिव्यू, बेहतर प्राइस प्वाइंट पर मिलते हैं ज्यादा फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























